देश की सबसे कम उम्र की महिला पहलवान

देश की सबसे कम उम्र की महिला पहलवान
Content Protection by DMCA.com

देश की सबसे कम उम्र की महिला पहलवान सोनम मलिक

हरियाणा के गोहाना के मदीना गांव की रहने वाली सोनम मालिक ने महज 18 साल की में उम्र ओलंपिक खेलों में क्वालीफाई करने वाली देश की सबसे कम उम्र की महिला पहलवान बन गई है

सोनम मलिक ने 9 से 11 अप्रैल 2021 में कज़ाकिस्तान के अल्माटी में एशियाई ओलंपिक खेलों में 62 किलोग्राम में कुश्ती वर्ग में रजत पदक जीत लिया है

देश की सबसे कम उम्र की महिला पहलवान

उन्होंने रियो ओलंपिक की कांस्य पदक साक्षी मलिक को लगातार 4 बार हराया है

पहलवान सुशील कुमार को अपना आइडल मानती है उन्ही की तरह खेल खेल कर व अपने गाँव व राज्य और देश का नाम रोशन करना चाहती है

साल 2019 में बुल्गारिया में वर्ल्ड कैडिट कुश्ती में 65 किलोग्राम वर्ग में चीन की खिलाड़ी को 07-01 से हराकर गोल्ड मैडल जीत कर इतिहास रचा था
सोनम मलिक के कोच अजमेर मलिक ने बताया कि सोनम मलिक शुरू से ही कड़ी मेहनत करती थी जिसकी बदौलत वह आज इस मुकाम पर पहुंची हैं

सोनम हर रोज उनके अखाड़े में सुबह-शाम चार से पांच घण्टे मेहनत करती हैं सोनम ने पिछले साल भी गोल्ड मेडल हासिल किया था. सोनम इस से पहले भी कई मेडल हासिल कर चुकी हैं ओलंपिक क्वालीफाई करने से सोनम के परिवार वाले व गाँव वाले बेहद खुश है और गाँव मे हर तरफ खुशी का माहौल बना हुआ है

देश की सबसे कम उम्र की महिला पहलवान

0 0 votes
Article Rating
Content Protection by DMCA.com
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments