परिवार पहचान पत्र मे फॅमिली आईडी अलग करना (Parivar Pehchan Patra me Family ID Alag Karna)
प्रिय दोस्तों, Help2Youth के माध्यम से आज हमको आपको बताने जा रहे है हरियाणा पहचान पत्र यानि की फॅमिली आईडी और पीपीपी आईडी के बारे मे जो हरियाणा सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओ, छात्रवृति, सब्सिडी और पेंशन के लाभार्थियों के स्वत: चयन को सक्षम किया जा सके। ताकि सभी नागरिकों को आर्थिक योजनाओ को लाभ मिल सके इसी के चलते हरियाणा सरकर ने परिवार पहचान पत्र को चुना है, और हाल ही मे सरकार ने पोर्टल पर परिवार पहचान पत्र मे फॅमिली आईडी अलग करना, इससे संबंधित एक ऑप्शन खोल दिया गया है जिसे Split Family ID का नाम दिया गया है