Haryana Current Affair May 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर मई 2025)

Haryana Current Affair May 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर मई 2025)
Haryana Current Affair May 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर मई 2025)
Content Protection by DMCA.com

प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair May 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर मई 2025)जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair May 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर मई 2025) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है

Haryana Current Affair May 2025 Third Week

प्रश्न: किस जिले में राज्य स्तरीय ड्रग टेस्टिंग लैबरेटरी का आधुनिकीकरण किया जायेगा

उत्तर: कुरुक्षेत्र

प्रश्न: किस जिले में सैनिक संग्रहालय बनाया जाएगा

उत्तर: रेवाड़ी

प्रश्न: हरियाणा राज्य ने खेलो इंडिया युथ गेम्स 2025 में कुल कितने पदक जीते

उत्तर: 39 गोल्ड, 27 रजत व 51 कांस्य पदक जीतकर कुल 117 पदक हासिल किए जिसमे हरियाणा दूसरे स्थान पर रह 

प्रश्न: हाल ही में किस खिलाड़ी ने दोहा डायमंड लीग 2025 में 90.23 मीटर भाला फ़ेंक कर दूसरा स्थान हासिल किया है66b4d710aedae neeraj chopra 083956812 16x9 1 e1723263052804

उत्तर: नीरज चोपड़ा

प्रश्न: किस देश की कम्पनी झज्जर जिले में ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी

उत्तर: जर्मनी

प्रश्न: हरियाणा राज्य को कब तक पूर्ण साक्षर करने का लक्ष्य रखा है

उत्तर: 2029 में

प्रश्न: किस जिले को प्रोफेसर को स्कोलर जीपीएस दद्वारा 2024 रैंकिंग में बायोलॉजी विषय में भारत की तरफ से चौथा स्थान मिला है

उत्तर: सोनीपत के हरसाना कलां गांव के प्रोफेसर रमेश चंद्र 

प्रश्न: किस स्कीम के तहत 33 औद्योगिक पार्क परियोजना को मंजूरी मिली है

उत्तर: क्लस्टर प्लग एंड प्ले

प्रश्न: हाल ही हरियाणा के लगभग सभी जिलों में ट्रेजरी में कौन न नया सिस्टम लागू किया गया है

उत्तर: ई कुबेर

प्रश्न: हरियाणा का मुख्य सूचना आयुक्त किसे बनाया गया है

उत्तर: टीवी एस एन प्रसाद

प्रश्न: किस खिलाड़ी ने जर्मनी में आयोजित ISFF जूनियर वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मैडल जीता हैं

उत्तर: रोहतक की कनक ने 

प्रश्न: हाल ही हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने किस जिले में जेल ट्रेनिंग अकादमी का उद्घाटन किया है

उत्तर: करनाल

 

Haryana Current Affair May 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर मई 2025)

0 0 votes
Article Rating
Content Protection by DMCA.com
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments