प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair May 2025 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर मई 2025)जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair May 2025 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर मई 2025) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair May 2025 Fourth Week
प्रश्न: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया, उनमें हरियाणा का कौनसा है
उत्तर: मंडी डबवाली
प्रश्न: हाल ही में हरियाणा के किस जिले के शहीद मेजर आशीष धौंचक को मरणोपरांत शौर्यचक्र से सम्मानित किया गया है
उत्तर: पानीपत
प्रश्न: हरियाणा के किस जिले में महर्षि कश्यप जी की जयंती राज्य स्तर पर मनाई गई है
उत्तर: कुरुक्षेत्र जिले के लाड़वा
प्रश्न: हरियाणा के किस जिले से विकसित कृषि संकल्प अभियान की शुरुआत की गई है
उत्तर: कुरुक्षेत्र
प्रश्न: हरियाणा के किस जिले के युवा इंग्लैंड में सबसे युवा भारतीय मूल के डिप्टी मेयर बने हैं
उत्तर: सोनीपत जिले के रोहना गाँव के तुषार दहिया
प्रश्न: हरियाणा की किस खिलाड़ी ने जर्मनी में हो रही आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में स्किट इवेंट में रजत पदक जीता है
उत्तर: करनाल की राइजा दिल्लो ने
प्रश्न: हरियाणा की विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का नया कुलपति किसे बनाया गया है
उत्तर: प्रो दिनेश कुमार
प्रश्न: हरियाणा के किस जिले में महाराणा प्रताप सिंह की जयंती राज्य स्तर पर मनाई गई है
उत्तर: करनाल के सालवान गाँव मे
प्रश्न: हरियाणा के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने पोलैंड में आयोजित 71वीं ओरलेन जानुज कुसोचिंस्की मेमोरियल प्रतियोगिता में कौनसा पदक जीता है
उत्तर: 84.14 मीटर थ्रो फेंककर रजत पदक
प्रश्न: हाल ही में हरियाणा में कितने राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किए गए हैं
उत्तर: 4, अमरजीत सिंह, कर्मवीर सैनी, नीता खेड़ा व संजय मदान
प्रश्न: हरियाणा के किस जिले में योग महोत्सव-2025 का आयोजन किया गया है
उत्तर: पंचकुला
प्रश्न: हरियाणा के खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया बीच गेम्स में कितने पदक जीते हैं?
उत्तर: 9
प्रश्न: हाल ही में 27 मई 2025 को मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कौनसा पोर्टल लॉन्च किया है
उत्तर: ई-मार्केट प्लेस, आयुष औषधि इन्वेंटरी, ई-औषधि लाइसेंसिंग
प्रश्न: हरियाणा के किस जिले में राज्य का पहला भरत का भारत स्मारक बनाया जाएगा
उत्तर: रोहतक जिले मे 61 फुट ऊंचा
प्रश्न: हरियाणा के किस जिले में भगवान परशुराम जी जयंती राज्य स्तर पर मनाई गई है
उत्तर: रोहतक जिले के पहरावर गांव में
प्रश्न: हरियाणा की खिलाड़ी पूजा ओला ने साउथ कोरिया में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है
उत्तर: रजत पदक
Haryana Current Affair May 2025 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर मई 2025)