भारत देश का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस हस्पताल खोला गया दिल्ली
यह दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की तरफ से खोला गया है यह पिछले काफी सालो से बंद था और पिछले 6 महीने से लगातार इस हस्पताल पर काम चल रहा था और इसे तैयार किया गया है।
7 मार्च 2021 को भारत देश का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस हस्पताल का उद्घाटन किया गया है जिसके 2 दिन बाद इलाज के लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू हो जायंगे
यह काले खान स्थित बाला साहिब हस्पताल मे है और यह देश का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस हस्पताल है जिसके अंदर 101 बेड है और ऐसा माना जा रहा ही यहाँ हर रोज 500 मरीजों का इलाज होता है।
सारी सेवाये मुफ़्त मे दी जाएगी इसके लिए अलग से कोई कैश काउन्टर नहीं बनाया गया।इसमें 50 हवाई जहाज़ के मिलने वाली इलेक्ट्रॉनिक चेयर सीट है।
DSGMC के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया है कि इस अस्पताल में एक समय मे 100 व्यक्ति एक साथ डायलिसिस करवा सकते हैं।
यह 24 घंटे खुला रहेंगा और एक समय मे 8 डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी यहाँ एक डायलिसिस ब्लॉक है जिसका नाम कार सेवा वाले बाबा हरबंस सिंह के नाम पर रखा गया है
यहाँ की मशीनें व उपकरण नई टेक्नोलॉजी की है जो जर्मनी से मँगवाई गई है और किसी भी वर्ग के व्यक्ति यहां अपना रेजिस्ट्रेशन करवाकर मुफ्त में इलाज करवा सकते है