एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन जम्मू कश्मीर
इंदिरा गांधी मेमोरियल एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन को 2008 मे तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने खुलवाया था
पहले यह सिराज बाग के नाम से महशूर था यह जबरवान पहाड़ियों व डल झील के किनारे पर स्थित है यह लगभग 30 हेक्टेयर मे फैला हुआ है
इसमे 64 किस्मों के 15000 फूल लागए हुए है जो इसकी सौंदरता को निखारते है
इसकी देखरेख का जिम्मा राज्य सरकार खुद उठा रही है
ताकि इस गार्डन को ओर अधिक सुन्दर बनाने के लिए राज्य सरकार 4 से 5 करोड़ रुपए खर्च कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक या सके और इनका लुफ़त उठा सके
यह 25 मार्च 2021 से 24 अप्रैल 2021 तक खोल दिया गया है पिछले साल कोरोना महामारी के कारण यह बंद था और इस बार इसे देखने के लिए पर्यटकों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा और न ही घूमने क लिए कोई सीमा निधारित की गई है
पर्यटक किसी भी समय जाकर ट्यूलिप फूलों का आनंद उठा सकते है ट्यूलिप पौधे सर्दियों के मौसम मे उगाए जाते है और अप्रैल मे ये पौधे पूरी तरह खिल जाते है और ये श्रीनगर व कश्मीर की घाटी को ओर अधिक बढ़ावा देंगे