प्रिय दोस्तो, आज हम आपको बताने जा रहे है कि दुनिया की सबसे ऊंची सड़क के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी, भारत देश ने सबसे ऊंची सड़क बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, तो आइए देखते है कि भारत ने किस स्थान पर सबसे ऊंची सड़क बनाई है
दुनिया की सबसे ऊंची सड़क
यह भारत के केंद्र प्रशासित शहर पूर्वी लद्दाख में Border Roads Organisation (BRO), सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कोशिशों की बदौलत विश्व की सबसे ऊंची सड़क बनाई है
यह लद्दाख के उम्लिंग ला दर्रे पर बनाई गई है जिसकी लम्बाई 19300 फीट है जिसने बोलीविया में स्थित 18,953 फीट के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है इस सड़क का निर्माण माउंट एवरेस्ट से भी ऊंचा से भी ऊंचा है क्योकि नेपाल में स्थित साउथ बेस कैंप 17,598 फीट पर है,
जबकि तिब्बत स्थित नॉर्थ बेस कैंप 16,900 फीट पर है जिस ऊंचाई पर इस सड़क का निर्माण किया जा रहा है वो सियाचीन ग्लेशियर 17700 फ़ीट से भी काफी ऊंचा है लेह में खर्दुंग ला पास भी इस सड़क के निर्माण स्थल से कम 17,582 फीट की ऊंचाई पर है।
सीमा सड़क संगठन के लिए उमलिंग दर्रा पर सड़क बनाने बेहद ही मुश्किल था क्योंकि सर्दियों में यहां का तापमान -40 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है और इस ऊंचाई पर ऑक्सीजन का स्तर 50 प्रतिशत तक कम हो जाता है
लद्दाख में सामाजिक आर्थिक स्थिति को व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाई है