देश की पहली किन्नर डॉक्टर डॉ प्रिया वी एस
डॉ. प्रिया वी. एस., जो केरल राज्य की रहने वाली देश की पहली किन्नर डॉक्टर (ट्रांसजेंडर आयुर्वेदिक डॉक्टर) बनने का रुतबा हासिल कर चुकी है
डॉ प्रिया बताती है कि किन्नरो को समाज मे ना तो औरत माना जाता है और ना ही पुरुष माना जाता है अपनी पहचान बनाने के लिए मेरा डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो गया है
डॉ प्रिया ने कहा है कि औरत होना सिर्फ सजना-संवरना ही नहीं है, बल्कि उन सारी भावनाओं को पोषित करना भी है जो एक नारी के चरित्र को कोमल व सुंदरता दिखाती है अपने सम्मान के लिए सिर ऊंचा करके खड़े होना भी सिखाती है
प्रिया का मुख्य लक्ष्य सामान्य बीमारी के साथ साथ जरूरतमंदों व असहाय लोगों की सेवा करना उसकी प्राथमिकता है
प्रिया डॉक्टर बनकर बेहद खुश है और केरल राज्य के लिए भी यह बहुत खुशखबरी है