भारत की पहली एयर टैक्सी( Air Taxi) की शुरुआत हुई
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने इसका शुभारम्भ किया
मकर सक्रांति के दिन भारत की पहली एयर टैक्सी( Air Taxi) की शुरुआत हुई
यह हिसार से चंडीगढ़ की दूरी सिर्फ 50 मिन्ट में तय करेगी
इसका प्रति व्यक्ति किराया 1750 लगभग रुपये होगा
अभी तक यह देहरादून, धर्मशाला और चंडीगढ़ के लिए ही शरू हुई है
इसका सेवा की शरूआत उड़ान स्कीम के तहत किया गया है
अभी इसे 11 रूटों पर जाने की अनुमति मिली हैउसके बाद 26 रूटों पर या दौड़ने लगेगी
खराब मौसम के कारण इस टैक्सी का आप इस्तेमाल नही कर सकते
इसकी बुकिंग ऑनलाइन होगी
हरियाणा के बेरी के गांव बिसाहन के रहने वाले कैप्टन वरुण सुहाग ने देश की पहली एयर टैक्सी सेवा शुरू की