दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप ( रेडियो)

दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप
Content Protection by DMCA.com

दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप बनाया चीन द्वारा

चीन ने दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप( रेडियो) लांच कर दिया गया है चीनी के लोग इसे तिआनयान के नाम जानते है जिसका अर्थ होता है कि स्वर्ग की आंख

यह चीन के दक्षिण पशिचम के गुइझोऊ प्रांत की पहाड़ी पर बनाया गया है और 500 मीटर अर्पचर गोलाकार का है और इसका साइज 30 फुटबाल के मैदानों के बराबर है चीन में इसे स्काई आई के नाम से जाना जाता हैदुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप

इसका निर्माण कार्य 2016 में ही पूरा हो गया था और अभी तक भी इसके ऊपर कई टेस्ट किये जा रहे है इसे बनाने में लगभग 18 लाख डॉलर खर्च हुए है अमेरिका, ब्रिटेन व पाकिस्तान के वैज्ञानिकों ने इसे बनाने में काफी मदद की है यह 1 सेकंड में 38 गीगाबाइट तक का डाटा स्टोर कर सकता है

इस दूरबीन से दूसरों ग्रहो का भी पता लगाया जा सकता है और वैज्ञानिकों की माने तो यह रहस्यो जैसे आकाशगंगा, सितारों आदि का पता लग सकेगा और एलियंस का भी पता लगाया जा सकता है

यह प्यूर्टोरिका की अरेसिबो ऑब्जर्वेटरी से 2.5 गुना अधिक संवेदनशील है इसलिए यह दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप है और चीन ने इसे अब खगोलविदों के लिए खोल दिया गया है

दुनिया का सबसे बड़ा अंडरवाटर टेलीस्कोप

रूस के वैज्ञानिकों ने बैकाल झील के अंदर दुनिया का सबसे बड़ा अंडरवाटर टेलिस्कोप बनाया है इस टेलिस्कोप से न्यूट्रिनोस का पता लगाया जा सकता हैspace telescope in lake baikal 1 sixteen nine

न्यूट्रिनोस, ये वे छोटे छोटे कण होते है जिनका पता लगाना बेहद कठिन होता है इस टेलिस्कोप की सहायता से हम इन कणो का पता लगा सकते है इसलिए वैज्ञानिकों ने इसका नाम Baikal GVD दिया है

यह 2500 से 4000 फ़ीट नीचे पानी मे तैनात किया गया है जो की किनारे से लगभग 4 से 5 किमी दूर है और बर्फ में भी इस टेलीस्कोप का प्रयोग कर सकते है

0 0 votes
Article Rating
Content Protection by DMCA.com
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments