रूसी ऑडियन्स हार्ट अवार्ड से सम्मानित दूसरे भारतीय- प्रभास
प्रभास , जिसका पूरा नाम राजु उप्पलपाटी है इनका जन्म 23 अक्टूबर 1979 को हुआ था यह एक भारतीय अभिनेता है जो मुख्य रूप से तेलगु सिनेमा में काम करते है, बाहुबली फिल्म करने के पशचात इनको भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई यह फिल्म अब तक कि सबसे महंगी फ़िल्म है
ये वही फिल्म है जिसने हिंदी सिनेमा में रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन का इतिहास रच दिया था और 1000 करोड़ कमाने वाली विश्व की पहली फिल्म बनी
प्रभास रूसी ऑडियन्स हार्ट अवार्ड से सम्मानित दूसरे भारतीय अभिनेता हैं। तीस साल पहले, महान हिंदी अभिनेता राज कपूर ने श्री 420, आवारा और आराधना जैसी फिल्मों में अपने सदाबहार प्रदर्शन किया था और रूसी दर्शको ने राज कपूर के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पहले भारतीय के रूप में रूसी ऑडियन्स हार्ट अवार्ड से सम्मानित किया था
फिल्म बाहुबली के डायरेक्टर व प्रोड्यूसर व क्रू एंड कास्ट आदि सभी सदस्यों ने फ़िल्म अभिनेता प्रभास के अवार्ड जितने पर खुश है
आशा करता हु मेरे द्वारा जनक्री से आप संतुष्ट होंगे और अधिक जानकारी देखने के लिए क्लिक करे