प्रिय दोस्तों आज हम हिसार के धार्मिक स्थल व तीर्थ स्थल के बारे में जानेंगे, यदि कोई धार्मिक स्थल रह जाता है तो आप कमेंट बॉक्स में सांझा कर सकते है
यह इस्पात के शहर के नाम से भी जाना जाता है और एशिया के सबसे बड़ी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी भी हिसार जिले में है पहले इस जिले का नाम हिसार ए फिरोजा रखा गया था बाद में इसे बदलकर हिसार कर दिया गया
हिसार के धार्मिक स्थल/तीर्थ स्थल
फिरोजशाह तुगलक ने इसकी स्थापना की थी तो आइए पढ़ते है हिसार के धार्मिक स्थल व तीर्थ स्थल के बारे में
अग्रोहा धाम
यह हिसार जिले के अग्रोहा में स्थित है यह मुख्य रूप से महालक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन को समर्पित है यह 1976 में बनाया गया था और यह एक ऐतिहासिक स्थल है इसके साथ ही हनुमान जी बहुत बड़ी प्रतिमा है और यह बहुत खूबसूरत मन्दिर है और मन्दिर के अंदर एक गुफा भी है
काजला धाम
यह हिसार जिले के काजला गाँव मे स्थित है और यहां काजला धाम मंदिर में भगवान हनुमान जी की चांदी बहुत बड़ी गद्दा है। भगवान हनुमान का दरबार चांदी की परत चढाकर बनाया गया है जो बहुत सुन्दर है।
काजला धाम में धार्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक अनुष्ठानों का आयोजन भी किया जाता है।
आशा करता हु मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे और अधिक जिलानुसार जानकारी लेने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़िये