प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है 66th Filmfare Award 2021 , जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और अन्य कोई जानकारी है तो आप कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
66th Filmfare Award 2021 List
इस कार्यक्रम की शुरुआत अभिनेता राजकुमार राव व रितेश देशमुख ने की है Covid 19 महामारी के समय आई कठिनाई के बावजूद इस अवॉर्ड की घोषणा की है इस अवॉर्ड समारोह मे लाइफ्टाइम एचिवएमेन्ट अवॉर्ड स्वर्गीय इरफान खान को दिया गया है
यह समारोह शास्त्री भवन के PIB कॉन्फ्रेंस हॉल में अलग अलग कैटेगरी के तहत अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया कोरोना महामारी के चलते साल 2020 भारतीय सिनेमा के लिए काफी मुश्किल भरा रहा था। ऐसे में फिल्मफेयर पुरस्कारों पर भी इसका असर साफ देखने को मिला है।
हर साल की तरह 66वें फिल्मफेयर पुरस्कार में कई कलाकारों ने अपनी खास छाप छोड़ी और पुरस्कार हासिल किए हैं। और सबसे ज्यादा अवॉर्ड फिल्म थप्पड़ को मिले है और फिल्म अंग्रेजी मीडियम के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड इरफान खान को दिया गया है तो आए देखिए भिन्न भिन्न श्रेणियों मे किस किस को अवॉर्ड मिले है
Award 2021 List
सर्वश्रेष्ठ फिल्म: थप्पड़ व मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला): तापसी पन्नू
मुख्य भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष): इरफ़ान ख़ान (अंग्रेज़ी मीडियम)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (क्रिटिक्स): प्रतीक वत्स
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: ओम राउत (तन्हाजी: द अनसंग वारियर)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (क्रिटिक्स): अमिताभ बच्चन (गुलाबो सिताबो)
सहयक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष): सैफ़ अली खान (तन्हाजी: द अनसंग वारियर)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (क्रिटिक्स): तिल्लोतामा शोम (सर)
सहयक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला): फ़र्रुख़ जाफ़र (गुलाबो सिताबो)
सर्वश्रेष्ठ कहानी: थप्पड़
सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले: रोहेना गेरा सर
सर्वश्रेष्ठ डायलाग: जूही चतुर्वेदी (गुलाबो सिताबो)
सर्वश्रेष्ठ डेब्यू निर्देशक: राजेश कृष्णन (लूटकेस)
सर्वश्रेष्ठ डेब्यू महिला: आलिया इब्राहिम (जवानी जानेमन)
सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक एल्बम: प्रीतम (लूडो)
सर्वश्रेष्ठ लिरिक्स: गुलज़ार (छापक)
सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक (पुरुष): राघव चैतन्य- एक टुकड़ा धूप (थप्पड़)
सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक (महिला): असीस कौर (मलंग)
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड: इरफ़ान खान