दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सोलर फार्म सिंगापुर
सबसे छोटे देशों मे सिंगापुर एक ऐसा देश है जहाँ कार्बन डाई आक्साइड उत्सर्जन छोटे देशों के मुकाबले बहुत अधिक है जलवायु परिवर्तन के लिए यह नए नए तरीके अपना रहा है
इस देश मे हर जगह पर अपने सौर ऊर्जा सयन्त्र स्थापित कर रखे है जिसके कारण इसे जगह की कमी हो रही है और 2030 तक यह सोलर एनर्जी को 4 गुना बढ़ाना चाहता है
इसलिए इसने समुन्द्र के किनारे दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सोलर फार्म स्थापित करने का निर्णय लिया है ताकि नवीनकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा सके
यह प्रोजेक्ट सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज कंपनी द्वारा तैयार किया जा रहा है
लगभग 13000 से 14000 सोलर प्लेट लगाई जा रही है जो 5 किलोवाट की बिजली प्राप्त कर सकता है यानि लगभग 1500 घर इस बिजली का प्रयोग कर सकते है