देश की सबसे कम उम्र की महिला पहलवान सोनम मलिक
हरियाणा के गोहाना के मदीना गांव की रहने वाली सोनम मालिक ने महज 18 साल की में उम्र ओलंपिक खेलों में क्वालीफाई करने वाली देश की सबसे कम उम्र की महिला पहलवान बन गई है
सोनम मलिक ने 9 से 11 अप्रैल 2021 में कज़ाकिस्तान के अल्माटी में एशियाई ओलंपिक खेलों में 62 किलोग्राम में कुश्ती वर्ग में रजत पदक जीत लिया है
उन्होंने रियो ओलंपिक की कांस्य पदक साक्षी मलिक को लगातार 4 बार हराया है
पहलवान सुशील कुमार को अपना आइडल मानती है उन्ही की तरह खेल खेल कर व अपने गाँव व राज्य और देश का नाम रोशन करना चाहती है
साल 2019 में बुल्गारिया में वर्ल्ड कैडिट कुश्ती में 65 किलोग्राम वर्ग में चीन की खिलाड़ी को 07-01 से हराकर गोल्ड मैडल जीत कर इतिहास रचा था
सोनम मलिक के कोच अजमेर मलिक ने बताया कि सोनम मलिक शुरू से ही कड़ी मेहनत करती थी जिसकी बदौलत वह आज इस मुकाम पर पहुंची हैं
सोनम हर रोज उनके अखाड़े में सुबह-शाम चार से पांच घण्टे मेहनत करती हैं सोनम ने पिछले साल भी गोल्ड मेडल हासिल किया था. सोनम इस से पहले भी कई मेडल हासिल कर चुकी हैं ओलंपिक क्वालीफाई करने से सोनम के परिवार वाले व गाँव वाले बेहद खुश है और गाँव मे हर तरफ खुशी का माहौल बना हुआ है
देश की सबसे कम उम्र की महिला पहलवान