प्रिय पाठकों आज हम आपके साथ भिवानी के धार्मिक स्थल, तीर्थ स्थल की जानकारी सांझा कर रहेे है अगर कोई धार्मिक स्थल व तीर्थ स्थल रह जाता है तो कमेंट बॉक्स में हमारे साथ सांझा कर सकते है
भिवानी के धार्मिक स्थल, तीर्थ स्थल
क्षेत्रफल की दृष्टि से यह हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है इसे मुख्यमंत्रियो की जन्मभूमि भी कहते है यह जिला धार्मिक दृष्टि से बहुत प्रसिद्ध है यहां सबसे मन्दिर पाए जाते है और इसे छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है
तो आइए पढ़ते है भिवानी जिले के धार्मिक स्थल, तीर्थ स्थल की महत्वपूर्ण जानकारी
देवसर
यह भिवानी जिले में स्थित है यह एक धार्मिक स्थल है उसे देवसर धाम के नाम से भी जाना जाता है इस स्थान पर माँ दुर्गा प्रकट हुई थी तब से यह स्थान प्रसिद्ध है राजस्थान राज्य के हजारों श्रद्धालु इस धार्मिक स्थल पर आते है और पूजा करते है
धनाना
यह भिवानी जिले में स्थित है यहां शीतला माता का मंदिर है यह पूर्ण रूप से धार्मिक स्थल है
पहाड़ी माता
यह भिवानी से 50 किलोमीटर दूर लोहारू में स्थित है यह पहाड़ी गाँव के पहाड़ पर स्थित प्रसिद्ध पहाड़ी माता मंदिर है जो कि करीब 850 वर्ष पुराना है ऐसा माना जाता है कि पांडव भी अज्ञातवास के दौरान यहां दर्शन करने आये थे
तोशाम तीर्थ
यह तोशाम जिले की पहाड़ी पर स्थित है जहाँ बाबा मुंगीपा का मंदिर है जहाँ हर साल बहुत बड़ा मेला लगता है इस तीर्थ को पंच तीर्थ व पांडव तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है इसी स्थान पर पाडंव 13 दिन के लिए रुके थे
इमलौटा
यह चरखी दादरी जिले में स्थित है और यह एक धार्मिक स्थल है इस स्थान पर काफी प्राचीन मंदिर बने हुए है
दोस्तो आशा करता हुँ की मेरे द्वारा बताए गए भिवानी जिले के धार्मिक स्थल, तीर्थ स्थल की जानकारी से आप सन्तुष्ट होंगे अगर कोई धार्मिक स्थल व तीर्थ स्थल रह जाता है तो कमेंट बॉक्स में हमारे साथ सांझा कर सकते है