दोस्तों आज आपके सांझा करने जा रहे है जिला महेन्द्रगढ़ के तीर्थ स्थल की जानकारी व उनका महत्व। महेन्द्रगढ़ राजस्थान की सीमा के पास लगता जिला है। यहाँ के धार्मिक स्थल हरियाणा में ही नहीं बल्कि राजस्थान राज्य में भी काफी प्रसिद्व है
महेन्द्रगढ़ तीर्थ स्थल, धार्मिक स्थल
यहाँ के लोग आने वाले पर्यटकों का स्वागत बड़ी गर्मजोशी से करते है तो आइये विस्तारपूर्वक जानिए महेन्द्रगढ़ जिले के धार्मिक व तीर्थ स्थल
ढोसी तीर्थ स्थल
यह नारनौल शहर से 8 किमी ददूर कुलताजपुर गांव के पास स्थित है इस पहाड़ी पर च्यवन ऋषि तपस्या करते थे तब से यह पहाड़ी हरियाणा के धार्मिक व तीर्थ स्थल में से एक है पहाड़ी की चोटी पर दो मंदिर हैं- एक 250 साल पुराना है और दूसरा 100 साल पुराना है।
मुख्य मंदिर में च्यवन ऋषि, सुकन्या, कृष्ण और राधा की मूर्तियों को स्थापित किया गया था लोग च्यवन ऋषि की छवि के दर्शन के लिए दूर-दूर से यहां आते हैं।
अन्नापूर्णा
यह नारनौल के नागल सोडा गाँव मे स्थित है यह एक धार्मिक स्थल है लोग यहाँ माँ अन्नपूर्णा की पूजा करते है
आशा करता हु मेरे द्वारा दी जानकारी महेन्द्रगढ़ जिले के धार्मिक व तीर्थ स्थल से आप संतुष्ट होंगे और जिले के तीर्थ व धार्मिक स्थलों के बारेमें जानने के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम ग्रुप में