प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Corona GK May 2021(हरियाणा कोरोना मई GK 2021), जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैऔर यदि आपके पास Haryana Corona GK May 2021(हरियाणा कोरोना मई GK 2021) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
यहाँ आपको कोरोना से सम्बन्धित Haryana Corona GK May 2021 देखने को मिलेगी, किस जिले के कितने ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे, कितने हस्पतालों मे बेड व वैक्सीन आदि कोरोना महामारी के दौरान हुई घोषणाओ की पूरी जानकारी मिलेगी, तो आइए पढ़ते है
Haryana Corona GK May 2021
प्रशन: हरियाणा में केंद्र की सहायता से कितने जिलों में ऑक्सीजन बेड लगाए जायंगे
उत्तर: 8 जिले
- अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में 550 बिस्तर का
- मिल्ट्री हस्पताल अम्बाला 550 का
- करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में 550 बिस्तर का
- Aims झज्जर में 750 बिस्तर का
- नलहड़ के राजकीय मेडिकल कॉलेज के 652 बिस्तर का
- पंचकूला के चंडीमंदिर हस्पताल के 658 बिस्तर का
- रोहतक के PGI में 2000 बिस्तर का
- सोनिपत के खानपुर कलां में BPS राजकीय मेडिकल कॉलेज में 500 बिस्तर का और यह पहला जिला है जो अपने प्लांट से अपने हस्पताल में ऑक्सीजन मिलेगी इन सभी जिलों के 1000 प्रति लीटर यूनिट की ऑक्सीजन क्षमता उपलब्ध होगी
प्रशन: हरियाणा के कितने जिलो के ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है
उत्तर: 5 व कुल 50 ऑक्सीजन पावर प्लांट स्थापित किये जायंगे और 180 PSA प्रेशर स्विंग ऑक्सीजन केन्द्र सरकार से मंगवाए है और चंडीगढ़ से इसकी सप्लाई के जाएगी
प्रशन: हरियाणा सरकार होम आइसोलेटेड कोरोना रोगियो के लिए कौन से सुविधा दी जाएगी
उत्तर: आर्युवेदिक किट व जरूरी स्वास्थ्य सेवायें व लगभग 5000 रुपये की किट दी जाएगी
प्रशन: हरियाणा के राज्यपाल ने किस जिले में बने 75 बेड का कोविड 19 हस्पताल का उद्घाटन किया है
उत्तर: फरीदाबाद में , यह हस्पताल भारतीय रेडक्रोस सोसायटी व भारतीय विकास परिषद द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा राजभवन से ऑनलाइन उद्धघाटन किया है
ग्रामीण क्षेत्रो में टेस्ट ट्रैक ट्रीट नीति अपनाकर ग्रामीण क्षेत्रो के देश का पहला राज्य बना: हरियाणा, जिसके तहत
125000 लोगो की स्क्रिनिग की जा चुकी है
हरियाणा के करनाल जिले में करनाल रिसोर्ट लोकेटर वेब एप्प का शुभारंभ किया गया ताकि तीसरी लहर से बचा जा सके
केंद्र की सहायता से 60 ऑक्सीजन प्लांट हरियाणा राज्य में लगाये जायंगे जिसमे 30, 50, 100, 200बिस्तरों की क्षमता वाले हस्पतालों के ऑक्सीजन प्लांट स्थपित किये जायंगे
ग्राम पंचायतों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किये जायंगे जिसमे 10 हज़ार से नीचे आबादी वाले गांवो को 30 हज़ार व 10
हज़ार से ऊपर आबादी वाले गांवो को 50 हज़ार का फण्ड दिया जाएगा इसके लिए 8000 टीमों का गठन किया गया व ब्लड प्रेशर मशीन व थरमामीटर व स्टीम मशीन आदि सम्बंधित वस्तुये दी जायेगी
पीएम केयर फण्ड से हरियाणा के नुहु में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मंजूरी मिल चुकी है इसके साथ ही 652 ऑक्सीजन बेड स्थापित हो सकेंगे, इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने केन्द्र सरकार का धन्यवाद किया है।
हरियाणा सरकार ने ब्लैक फंगस(म्युकोरमाईकोसिसि) रोग को एक अधिसूचित रोग घोषित कर दिया गया है जिसके लिए हर जिले में 20 बेड से बढ़ाकर 75 बेड अलग से रिजर्व रखे जाएंगे
मुख्यमंत्री द्वारा उद्धघाटन
गुरुग्राम सेक्टर 10 A सरकारी हस्पताल में 1 व 0.5 टन ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया
ESI हस्पताल सेक्टर 9, गुरुग्राम में 1 टन ऑक्सीजन प्लांट का उद्धघाटन किया गया
ESI हस्पताल सेक्टर 3, मानेसर में 1 टन ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया
हरियाणा के करनाल जिले में 100 ऑक्सीजन बेड युक्त होम केयर स्पोर्ट सेंटर हस्पताल शरू किया गयाव करनाल के असन्ध में 30 ऑक्सीजन बेड का कोविड हस्पताल शुरू किया गया
हिसार के चो देवी लाल संजीवनी हस्पताल में 500 बेड ऑक्सीजन का मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व सवास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में 16 मई 2021 को शुभारंभ किया गया
पानीपत के गाँव जाटान में 500 बेड का गुरु तेग बहादुर संजीवनी कोविड हस्पताल मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व केन्द्रीय इस्पात व पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में 16 मई 2021 को किया गया
गुरुग्राम के सेक्टर14 में राजकीय कन्या महाविद्यालय में हीरो ग्रुप व फॉर यू NGO ले सहयोग से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 100 बेड का हस्पताल का उद्घाटन किया गया
फरीदाबाद के मेट्रो हस्पताल के 100 बेड यूनिट हस्पताल ला उद्धघाटन किया गया
वेदांता ग्रुप के सहयोग से ताऊ देवी लाल स्टेडियम मेडिसिटी सेक्टर 38 में 100 बेड का हस्पताल व 80 ऑक्सीजन युक्त बेड व 20 ICU बेड का शुभारम्भ मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की अध्यक्षता में किया गया
गुरुग्राम के सेक्टर 67 में इण्डियन एयर फोर्स व डॉक्टर फ़ॉर यु व सी आई एम व माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में 300 बेड का कोविड 19हस्पताल शुरू किया गया
मुख्यमंत्री ने सिरसा के श्री बाबा तारा चैरिटेबल हॉस्पिटल व अनुसंधान केन्द्र में 150 बेड्स का कोविड सेंटर जनता को किया समर्पित सीएम ने इस कोविड सेंटर को तैयार करने में सिरसा के विधायक श्री गोपाल कांडा के सहयोग के लिए उन्हें साधुवाद दिया है।
Announcement Haryana Corona GK May 2021
बी.पी.एल परिवार या वार्षिक आय 1.80 लाख रु. से कम वाले परिवार से सम्बंधित 18-50 वर्ष की आयु के व्यक्ति की 1 मार्च, 31 मई, 2021 के बीच कोरोना से मृत्यु होने पर 2 लाख रु. व 31 मई, 2021 के बाद प्राकृतिक मृत्यु(कोविड सहित) के मामले में MMPSY व PMJJBY के तहत 2 लाख रु. का मुआवजा मिलेगा।
कोरोना मरीजो के लिए सरकार 1 लाख कोरोनिल किट पंतजलि बांटेगी जिसका आधा खर्चा सरकार व आधा खर्चा पंतजलि वहन करेगी
सरकारी व निजी हस्पतालों में एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन के टीके मुफ्त में मिलेंगे व प्राइवेट हस्पताल के डॉक्टर देंगे पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर इंजेक्शन
आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकारी व निजी हस्पताल में BPL परिवारों का हरियाणा सरकार सारा खर्च उठाएगी और इसके तहत लगभग 15.50 लाख गरीब परी को लाभ मिलेगा
बाल सेवा योजना
कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए बाल सेवा योजना शुरू की गई है जिसके अंर्तगत बच्चे का पालन पोषण के लिए 178 वर्ष तक 2500 रुपए महीना व बाल संस्थान को 1500 रुपए महीना सीधा उनके बैंक खाते में डाला जाएगा और 12000 रुपए महीन अन्य खर्चो के लिए दिय जायंगे और 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर उन्हें मैच्यूरिटी राशि दी जाएगी।
अनाथ हुई बालिकाओं को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मुफ्त में पढ़ाया जाएगा व विवाह के समय मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 51000की राशि दी जाएगी
संजीवनी परियोजना
यह योजना करनाल जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में शुरू की गई है जिसके अंतर्गत 200 से अधिक टेली कॉन्सलेशन सुविधाव होम आइसोलेशन मरीजो के लिए 6500 कोविड किट्स तैयार व 8 सामुदायिक केंद्रों पर 25 घण्टे एम्बुलेंस सेवा तैयार व इंटीग्रेटेड व कंट्रोल रूम से मिलेगी कोरोना मरीजो की जानकारी
Other Important Haryana Corona GK May 2021
कोरोना पीड़ित रोगियों के लिए 110 मिनी बसें तैयार की है जिसमे 4 बेड लगायें जायंगे
मुख्यमंत्री ने पानीपत में 500 बेड का गुरु तेग बहादुर संजीवनी हॉस्पिटल जनता को किया समर्पित।
हरियाणा पुलिस की 440 गाड़ियों के सर्च निःशुल्क कोविड 19 हस्पताल परिवहन सेवा आरंभ
आर्युवेदिक टेलीमेडिसिन सेवा शरू 1075 पर कॉल करके निशुल्क परामर्श ले सकता है
हरियाणा कोविड19 आपातकालीन ऋण योजना शुरू: नये व पुराने उधमियो के लिए
ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की शुरुआत: अम्बाला से
WHO द्वारा हरियाणा को 100 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर पहले चरण में भेंट किये है