Haryana Current Affair June 2023 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर जून 2023)
प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair June 2023 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर जून 2023),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair June 2023 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर जून 2023) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair June 2023 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर जून 2023)
प्रश्न:हरियाणा के किस व्यक्ति ने जल व पर्यावरण को शुद्ध करने व अंधाधुंध रूप से दोहन किये जा रहे भूजल के प्रति जागरूक करने का बीड़ा किसने उठाया है
उत्तर:हिसार के कालीरावण सुभाष चन्द्र बिश्नोई ने
प्रश्न:किस योजना के तहत हरियाणा सरकार ने 223 लाभार्थियों को 6.36 करोड़ की राशि प्रदान की है
उत्तर:संत कबीर कुटीर से पण्डित दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत
प्रश्न:उत्तर: हरियाणा बिजली वितरण निगम ने वर्ष 2022-23 के दौरान कितने करोड़ का लाभ दर्ज किया है
उत्तर:111.25 करोड़
प्रश्न:हरियाणा के कितने महाविद्यालयों में संस्कृत की शिक्षा दी जा रही है
उत्तर:73
प्रश्न:हरियाणा में कब से कब तक बागवानी जागरूकता अभियान चलाया जायेगा
उत्तर:8 से 15 जुलाई 2023
प्रश्न:किस खिलाड़ी ने क्रिगिस्तान में आयोजित अंडर 17 कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीता है
उत्तर:गांव बलाली की बेटी नेहा सांगवान ने
प्रश्न:हरियाणा में में सभी जिलों में इंटरनेशनल योग दिवस पर किस थीम के ऊपर कार्यक्रम किये जायंगे
उत्तर:वसुधैव कटुबंकम
प्रश्न:वर्तमान में हरियाणा प्रदेश का बिजली खपत का ग्राफ कितने यूनिट तक पहुँच गया है
उत्तर:263 मिलियन यूनिट तक
प्रश्न:किस योजना के तहत 812 योग सहायको को प्रशिक्षण दिया जाएगा
उत्तर:आरपीएल
प्रश्न:उड़ान योजना को कब तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है
उत्तर:2026 तक
प्रश्न:केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा को कितने करोड़ की सौगात सड़को के विकास के लिए दी है
उत्तर:3800 करोड़
प्रश्न:हाल ही में किसे तकनीकी शिक्षा में अतिरिक्त निदेशक व सयुंक्त शिक्षा विभाग सौंपा है
उत्तर:पूजा चावरिया
प्रश्न:किस यात्रा के लिए यूनिफॉर्म इन्फॉर्मेशन सिस्टम लागू किया है
उत्तर:कावड़ यात्रा
प्रश्न:हरियाणा में फल पकाने वाले चैम्बर लगाय जाने पे कितना प्रतिशत का अनुदान मिलेगा
उत्तर:35
प्रश्न:हरियाणा राज्य स्तरीय योग दिवस किस स्टेडियम में आयोजित किया गया है
उत्तर:पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में
प्रश्न:हरियाणा में किस जिले में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान बनाया जाएगा
उत्तर:कुरुक्षेत्र के उमरी में
प्रश्न:नैशनल कॉउंसिल स्टेट एग्रीकल्चर बोर्ड का सीनियर वाइस चैयरमेन किसे बनाया गया है
उत्तर:आदित्य चौटाला
प्रश्न:देश के 12 वैज्ञानिक जो एंटीबायोटिक दवाओं के शोध करने के लिए हरियाणा के किस व्यक्ति का चयन हुआ है
उत्तर:हरियाणा के केंद्रीय विश्विद्यालय के सहायक आचार्य डॉ पूजा यादव
Haryana Current Affair June 2023 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर जून 2023)