LG ने दुनिया का पहला वायरलेस ट्रांसपेरेंट टीवी लांच किया (The World’s First Wireless Transparent TV Lanuch)

दुनिया का पहला वायरलेस ट्रांसपेरेंट टीवी लांच किया (The World's First Wireless Transparent TV)
दुनिया का पहला वायरलेस ट्रांसपेरेंट टीवी लांच किया (The World's First Wireless Transparent TV)

LG ने दुनिया का पहला वायरलेस ट्रांसपेरेंट टीवी लांच किया (The World’s First Wireless Transparent TV)

प्रिय पाठकों आज हम (Help2Youth) इलेक्ट्रॉनिक की दुनिया मे एक नई खोज लेकर आये है जोकि LG कंपनी ने करके दिखाया है इस कंपनी ने दुनिया का पहला वायरलेस ट्रांसपेरेंट टीवी (The World’s First Wireless Transparent TV)पेश किया है जो आज तक किसी भी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने नही किया है बहुत खास तकनीक के साथ इसे पेश किया है तो आइए पढ़ते है या टीवी का पूरा नाम क्या है, और क्या इसकी खासियत है और कौन कौन से इसमें फीचर है

दुनिया का पहला वायरलेस ट्रांसपेरेंट टीवी (The World’s First Wireless Transparent TV)

जैसा कि आपको पता है कि कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (CES-2024) की शुरुआत हो चुकी है इस एसोसिएशन का आयोजन अमेरिका के लॉस वेगस में किया जा रहा है जहां दुनिया भर की कंपनी अपने अपने प्रोडक्ट, मॉडल व डिज़ाइन के साथ टेक्नोलॉजी पेश करेंगे यह आयोजन 9 जनवरी से 12 तक किया गया है यह कोई आम टीवी नहीं है बल्कि हाई टेक्नॉलजी के साथ इसे  बनाया गया है और पेश किया गया है यह पहला टीवी (The World’s First Wireless Transparent TV)अब तक का, जिसमे हम आर पर देख सकते है अगर हम टीवी के समने बैठे है तो हम अपनी शक्ल देख सकते है 

फीचर व डिस्प्ले 

इस टीवी का पूरा नाम LG Signature OLED T’ है  इसमें ऑर्गेनिक लाइट-इमिंटिंग डिओइड का डिसप्ले लगाया गया है और इसके साथ इसमें 11 AI प्रोफेसर का इस्तेमाल किया गया है जो क्वालिटी को बेहतरीन व आकर्षक बनाता है जो पिछली जनरेशन के बारे मे बात करे तो उससे  4 गुना ज्यादा बेहतर फीचर हमे देता है।

lg logo png transparent

 यह पहला वायरलेस ट्रांसपेरेंट टीवी है जो 77 इंच के साथ ग्लास डिसप्ले दे रही है LG का मानना है कि बन्द होने पर इस टीवी की दिखाई ही नही देगी और टीवी को ऑन करने पर डिसप्ले वापिस आ जायेगी

इस टीवी मे LG का ज़ीरो कनेक्ट बॉक्स शामिल है इस टीवी को LG ने बिल्कुल2 शीशे की तरह आर पार बनाया है यह पहला वायरलेस टीवी होगा जिसमें एक भी तार आपको देखने बकों नही मिलेगी बिना तार के आप टीवी देख सकते है इस टीवी में एलजी ने ऑडियो-विजुअल ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस टीवी में सेल्फ-लिट पिक्सल तकनीक भी दी गई है, इस टीवी की पिक्चर क्वालिटी, अब तक आए हुए सभी टीवी को पीछे छोड़ता है  यू कहे तो यह टीवी अब तक की सबसे बेस्ट क्वालिटी व स्पीड के साथ परफॉरमेंस देगा। 

दुनिया का पहला वायरलेस ट्रांसपेरेंट टीवी लांच किया (The World's First Wireless Transparent TV)
दुनिया का पहला वायरलेस ट्रांसपेरेंट टीवी लांच किया (The World’s First Wireless Transparent TV)

मोड बटन 

इस टीवी मे 2 बटन मोड दिए गए है 

ट्रांसपेरेंट मोड बटन: यदि आपने ट्रांसपेरेंट बटन को ऑन कर दिया तो इसमे टीवी के पीछे की  चीजे दिखाई देगी यानि की शीशे की तरह आर पार देख सकते है 

युनीक मोड बटन: यदि इस बटन को ऑन कर दिया तो आप पहले जैसे टीवी यूज करते थे उस स्टाइल मे आपको टीवी दिखाई देगा ये दोनों बटन रीमोट सिस्टम मे दिए गए है यानि दोनों बटन को रेमोट से ऐक्टवैट या डी ऐक्टवैट कर सकते है 

LG  कंपनी के अनुसार यह स्मार्ट टीवी 70 परसेंट बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस व आकर्षक डिस्प्ले प्रदान करती है। वहीं इसकी प्रोसेसिंग स्पीड 30 परसेंट है।

जैसा कि बताया है कि साउथ कोरियन कम्पनी LG ने दुनिया का पहला वायरलेस ट्रांसपेरेंट टीवी (The World’s First Wireless Transparent TV) पेश किया है इसकी क्या कीमत होगी, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन यह इस साल के अंत आने की सम्भावना है  और वैसे इस आयोजन मे सैमसंग ने भी ट्रांस्पेरेंट डिस्प्ले दिखाया है, लेकिन वो Micro LED वर्जन है। सैमसंग का ये टीवी लॉन्च होगा या नहीं, इस बारे में कंपनी की  तरफ अभी कोई संकेत नहीं आया है

 

LG ने दुनिया का पहला वायरलेस ट्रांसपेरेंट टीवी लांच किया (The World’s First Wireless Transparent TV)

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments