प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair May 2024 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर मई 2024),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair May 2024 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर मई 2024)है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair May 2024 Fourth Week
प्रश्न: हरियाणा के किस एयरपोर्ट पर तीन दिन के लिए एयर शो आयोजित किया जायेगा
उत्तर: हिसार
प्रश्न: हरियाणा के सोनीपत जिले की परवीन रानी किस देश की डिप्टी मेयर बनी है
उत्तर: लंदन
प्रश्न: हरियाणा में हर साल कितने टन कार्बन डाई ऑक्साइड निकल रही है
उत्तर: 7.57 करोड़ टन
प्रश्न: हाल ही कि विधायक का निधन हो गया है
उत्तर: गुरुग्राम के बादशाह पुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद
प्रश्न: स्टार्टअप 50 शहरों की सूची में हरियाणा का कौनसा जिला है।
उत्तर: गुरुग्राम 48 वे नम्बर पर
प्रश्न: हरियाणा सरकार की किस ई पहल योजना से सरकार को आलोचनाओ का सामना करना पढ़ रहा है
उत्तर: परिवार पहचान पत्र व मेरा फसल मेरी ब्योरा
प्रश्न: किस हरयाणवी ने रोइंग में भारत को पहला ओलम्पिक कोटा दिलाया है
उत्तर: बलराज पंवार
प्रश्न: हरियाणा राज्य में फीमेल के लिए अनेम्प्लॉयमेंट प्रतिशत क्या है
उत्तर: 13.9
प्रश्न: विश्व कबड्डी दिवस पर हरियाणा के किस जिले में 128 खिलाड़ियों की भागीदारी के साथ एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है
उत्तर: पंचकूला
प्रश्न: हरियाणा की किस जिले से स्तर गांव ढिलकी में 8वी शताब्दी की महावीर की मूर्तियां मिली है
उत्तर: सिरसा
प्रश्न: हरियाणा में तापमान बढ़ने से किस वन में आग लग गई है
उत्तर: अरवली
प्रश्न: हरियाणा के किस विश्विद्यालय में बंदरों के सफेद मोतियाबिंद की सर्जरी की है
उत्तर: लाला लाजपत पशु व चिकित्सा विश्विद्यालय हिसार
Haryana Current Affair May 2024 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर मई 2024)