Ques. : किस हवाई अड्डे को एशिया – प्रशांत और मध्य पूर्व ग्रीन एयर पोर्ट्स रिकॉगनिशन 2024 के रजत पुरस्कार से समानित किया गया है|
Ans. केम्पेगोदा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Notes:-
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) को एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) के एशिया-प्रशांत और मध्य पूर्व ग्रीन एयरपोर्ट्स रिकॉग्निशन (जीएआर) 2024 में रजत पुरस्कार मिला है<यह पुरस्कार, सालाना 15-35 मिलियन यात्रियों को संभालने वाले हवाई अड्डों को दिया जाता है