DRDO launched IRSA 1.0, सैन्य संचार में भारत की बड़ी छलांग

DRDO launched IRSA 1.0
Content Protection by DMCA.com

DRDO launched IRSA 1.0

DRDO ने Integrated Defence Staff (IDS) के साथ मिलकर Indian Radio Software Architecture (IRSA) 1.0 लॉन्च किया — यह भारत की पहली स्वदेशी सैन्य रेडियो सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर प्रणाली है, जो तीनों सेनाओं के बीच संचार को एकीकृत करेगी।

उद्देश्य :
• सभी रक्षा सेवाओं के SDR (Software Defined Radios) को एक मानकीकृत प्लेटफ़ॉर्म पर लाना
• इंटरऑपरेबिलिटी बढ़ाना ताकि सभी रेडियो एक साथ सुचारु रूप से काम कर सकें
• आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत विदेशी तकनीक पर निर्भरता घटाना

विशेषताएँ :
• SCA 4.1 (NATO मानक) पर आधारित, भारतीय आवश्यकताओं के अनुसार संशोधित
• Waveform Portability Index (WPI) और Platform Hospitality Index (PHI) जैसे नए सुरक्षा मापदंड
• GPPs, DSPs और FPGAs जैसे विभिन्न हार्डवेयर वातावरणों के लिए सपोर्ट

DRDO launched IRSA 1.0, सैन्य संचार में भारत की बड़ी छलांग

नोट: ऐसी और अधिक नई जानकारी लेने के लिए Click More 

0 0 votes
Article Rating
Content Protection by DMCA.com
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments