DRDO launched IRSA 1.0
DRDO ने Integrated Defence Staff (IDS) के साथ मिलकर Indian Radio Software Architecture (IRSA) 1.0 लॉन्च किया — यह भारत की पहली स्वदेशी सैन्य रेडियो सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर प्रणाली है, जो तीनों सेनाओं के बीच संचार को एकीकृत करेगी।
उद्देश्य :
• सभी रक्षा सेवाओं के SDR (Software Defined Radios) को एक मानकीकृत प्लेटफ़ॉर्म पर लाना
• इंटरऑपरेबिलिटी बढ़ाना ताकि सभी रेडियो एक साथ सुचारु रूप से काम कर सकें
• आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत विदेशी तकनीक पर निर्भरता घटाना
विशेषताएँ :
• SCA 4.1 (NATO मानक) पर आधारित, भारतीय आवश्यकताओं के अनुसार संशोधित
• Waveform Portability Index (WPI) और Platform Hospitality Index (PHI) जैसे नए सुरक्षा मापदंड
• GPPs, DSPs और FPGAs जैसे विभिन्न हार्डवेयर वातावरणों के लिए सपोर्ट
DRDO launched IRSA 1.0, सैन्य संचार में भारत की बड़ी छलांग
नोट: ऐसी और अधिक नई जानकारी लेने के लिए Click More





