प्रिय दोस्तों, आज हम आपको help2youth माध्यम से आज आपको Family ID Mein Apni Qualification ठीक करने के बारे मे बताने जा रहे है ताकि आप अपनी फॅमिली आईडी मे Qualification अपग्रेड कर सके इसके बारे हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देने जा रहे है
Family ID Mein Apni Qualification ठीक करे
दोस्तों जैसे आपको पता है कि परिवार पहचान पत्र जोकि हरियाणा सरकार की महत्वपूर्ण योजना है हरियाणा सरकार ने सभी योजनाओ को परिवार पहचान पत्र योजना से जोड़ दिया गया है और परिवार पहचान पत्र समय समय पर इस योजना के बारे अपडेट करता रहता है। यदि आपकी फॅमिली आईडी मे Qualification कम है और आपने अपनी Qualification बढ़ानी है या इंक्रीज़ करनी हो तो आप आसानी से फॅमिली आईडी मे अपनी Qualification ठीक कर सकते है यानि की उपग्रेड कर सकते है
Family ID Mein Apni Qualification ठीक करने के दस्तावेज
- फॅमिली आईडी
- मोबाईल नंबर, जिस पर ओटीपी आएगा
- अरिजनल DMC या डिग्री (यानि की फाइनल सेमेस्टर की डिग्री)
- इंटरनेट या फोटोकापी नहीं चलेगी
दोस्तों हमारे यूटूबे चैनल help2youth के माध्यम से आपको बताएंगे कि कैसे ठीक करे, जिसका लिंक नीचे लिंक दिया गया है
Family ID Mein Apni Qualification ठीक करे, Family ID Qualification Change Process