हैलो दोस्तों, आज हम help2youth के माध्यम से आपको Family ID मे सदस्य की Death होने पर नाम कटवाए (Family ID Member Delete after death) के बारे मे बताने जा रहे है कि किसी सदस्य की मृत्य होने पर आप अपनी फॅमिली आईडी मे उसका नाम कैसे काटे इसके बारे आपको जानकारी देने जा रहे है
Family ID मे सदस्य की Death होने पर नाम कटवाए (Family ID Member Delete after death)
दोस्तों जैसे कि आपको पता है कि परिवार पहचन पत्र जोकि हरियाणा सरकार की महत्वपूर्ण योजना है हरियाणा की सभी योजनाओ को परिवार पहचान पत्र से जो दिया गया है ताकि नागरिकों को घर बैठे योजना का लाभ दिया जा सके लेकिन आज हम आपको परिवार पहचान पत्र यानि फॅमिली आईडी मे किसी सदस्य की मृत्य हो जाती है तो उसका नाम कैसे डिलीट करे, और अगर गलती से किसी अन्य सदस्य का नाम डिलीट हो गया जबकि वह सदस्य बिल्कुल सही तो उसे वापिस फॅमिली आईडी मे कैसे लेकेर आए
Family ID मे सदस्य की Death होने पर नाम कटवाने के लिए दस्तावेज
- परिवार पहचान पत्र
- मोबाईल नंबर
- डेथ सर्टिफिकेट( Death Certificate), लेकिन QR कोड वाला सर्टिफिकेट होना चाइए
Family ID मे सदस्य की जिंदा (Mark As Alive) करवाने के लिए दस्तावेज
- परिवार पहचान पत्र
- मोबाईल नंबर
- नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर अपने आधार कार्ड को KYC करवाकर उसका प्रिन्ट आउट होना चाइए
देखे हमारे यूट्यूब लिंक help2youth पर इसकी पूरी जानकारी
Family ID मे सदस्य की Death होने पर नाम कटवाए (Family ID Member Delete after death)