Haryana का 23वा जिला बना हांसी (Hansi became the 23rd district of Haryana) देखे हांसी जिला बनने की पूरी दास्तान

Haryana का 23वा जिला बना हांसी , देखे हांसी जिला बनने की पूरी दास्तान (Hansi became the 23rd district of Haryana)
Haryana का 23वा जिला बना हांसी , देखे हांसी जिला बनने की पूरी दास्तान (Hansi became the 23rd district of Haryana)
Content Protection by DMCA.com

Haryana का 23वा जिला बना हांसी (Hansi became the 23rd district of Haryana)

प्रिय दोस्तों आज हम आपको Help2Youth के माध्यम से आपको बताने जा रहे है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज 16 दिसंबर 2025 को आयोजित हांसी की रैली मे, हांसी को 23 वे जिले के रूप मे जिला बनाने की घोषणा कर दी है, इसके साथ ही अब हरियाणा मे कुल 23 जिले होंगे, तो आइए दोस्तों,  Haryana का 23वा जिला बना हांसी (Hansi became the 23rd district of Haryana) के बारे  मे हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देते है 

Haryana का 23वा जिला बना हांसी (Hansi became the 23rd district of Haryana)

जैसा की दोस्तों आपको याद है कि साल 2017 में हांसी को पुलिस जिला बनाने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की थी लेकिन 9 साल बाद एक बार भी हरियाणा का इतिहास दोहराकर 23 वे जिले के रूप मे हरियाणा की नया जिला बन गया है जोकि हिसार का भौगोलिक हिस्सा हांसी, हरियाणा का 23वां जिला होगा (Hansi became the 23rd district of Haryana) विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार की कमेटी ने हांसी को चुना,

जबकि गोहाना और डबवाली दौड़ में अभी हैं। नायब सिंह सैनी सरकार ने हांसी को जिले की सौगात दी है। इससे पूर्व 1966 में हरियाणा में सात जिले थे, अब तक 15 नए जिले बने हैं और नए जिले के लिए 125 से 200 गांव, एक या दो उपमंडल, चार लाख जनसंख्या जरूरी है।

हांसी की विकास रैली मे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहाँ कि – मैं हांसी को राज्य का 23वां जिला बनाने की घोषणा करता हूं। इसकी अधिसूचना भी एक सप्ताह के अंदर जारी कर दी जाएगी।’ सीएम के इस ऐलान के बाद लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाई और खुशी से झूमने लगे। वहीं, हाल ही मे सरकार की ओर से हांसी जिले का नक्शा भी जारी कर दिया गया है।

इसके अनुसार, हांसी जिले में नारनौंद और हांसी दो विधानसभा सीटें होंगी। ऐसे में हिसार जिले में 5 सीटें रह जाएंगी। यह चरखी दादरी-पंचकूला के बाद 2 विस सीटों वाला तीसरा जिला होगा।

Hansi became the 23rd district of Haryana

WhatsApp Image 2025 12 20 at 09.10.04 68374acd

 

(Hansi became the 23rd district of Haryana)

इसके साथ ही असंध, नारायणगढ़, मानेसर, पटौदी, पिहोवा, बरवाला और सफीदों को भी जिला बनाने के प्रस्ताव सरकार के पास पहुंचे हैं, लेकिन कसौटी पर खरा नहीं उतर पाने के कारण इनका फिलहाल नया जिला बनना मुश्किल है

हांसी जिले का भौगोलिक स्वरूप

  • विधानसभा क्षेत्र व उपमंडलः हांसी व नारनौंद
  • तहसीलः हांसी, नारनौंद व बास होगी।
  • उप तहसीलः खेड़ी जालब
  • ब्लॉकः हांसी प्रथम, हांसी द्वितीय व नारनौंद
  • गांवः 97 राजस्व गांव और 110 ग्राम पंचायतें
  • जनसंख्याः 5,40,994
  • क्षेत्रफलः 1,34,976 है

चौथी बार बंटा हिसार जिला

पहलाः  1 नवंबर 1966 को हरियाणा

अलग राज्य बना। उस समय क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा जिला हिसार था। आज के कई जिले भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद व चरखी दादरी इसी का हिस्सा थे। हिसार का पहला विभाजन 22 दिसंबर 1972 को हुआ, जब भिवानी को अलग जिला बनाया गया।

दूसराः हिसार का दूसरा बंटवारा 1 सितंबर 1975 को हुआ, जब सिरसा को नया जिला बनाया गया।

तीसराः हिसार का तीसरा बंटवारा 15 जुलाई 1997 को हुआ, जब फतेहाबाद को जिला बनाया गया। वहीं, हिसार का हिस्सा रहे भिवानी जिले को तोड़कर चरखी दादरी को 1 दिसंबर 2016 को जिला बनाया।

चौथाः 16 दिसंबर 2025 को हांसी को अलग जिला बनाने का ऐलान।

कब-कब बने नए जिले

जिला – तिथि -मुख्यमंत्री

  • भिवानी -22 दिसंबर 1972 -चौधरी बंसी लाल
  • सोनीपत -22 दिसंबर 1972 -चौधरी बंसी लाल
  • कुरुक्षेत्र -23 जनवरी 1973 -चौधरी बंसी लाल
  • सिरसा -26 अगस्त 1973 -चौधरी बंसी लाल
  • फरीदाबाद -2 अगस्त 1979 -चौधरी भजन लाल
  • कैथल -1 नवंबर 1989 – चौधरी देवीलाल
  • पानीपत -1 नवंबर 1989 – चौधरी देवीलाल
  • रेवाड़ी -1 नवंबर 1989 – चौधरी देवीलाल
  • यमुनानगर -1 नवंबर 1989 – चौधरी देवीलाल
  • पंचकूला -15 अगस्त 1995 -चौधरी भजन लाल
  • फतेहाबाद -15 जुलाई 1997 -चौधरी बंसी लाल
  • झज्जर -15 जुलाई 1997 -चौधरी बंसी लाल
  • मेवात -4 अप्रैल 2005 – भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • पलवल -13 अगस्त 2008 -भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • दादरी – एक नवंबर 2016 -मनोहर लाल

नोट: बंसीलाल ने बनाए सबसे अधिक छह जिले, ताऊ देवी लाल ने चार जिले बनाए थे 

 

हरियाणा का वर्तमान प्रशासनिक ढांचाहरियाणा

  • मंडल -छह
  • जिले -22
  • उपमंडल-80
  • तहसील -94
  • उप तहसील -49
  • खंड-143
  • कस्बे -154
  • गांव -6841

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर 2004 को तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने मेवात को जिला बनाने की घोषणा करते हुए इसका नाम ‘सत्यमेवपुरम’ रखा था

इसके बाद सत्ता परिवर्तन हुआ तो तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 4 अप्रैल 2005 को मेवात के नाम से नए जिले का गठन कर दिया। इसके बाद 12 अप्रैल 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेवात का नाम बदलकर नूंह करते हुए अधिसूचना जारी कर दी। 

 

प्रदेश के 23वें जिले हांसी में ये गांव होंगे शामिल (Hansi became the 23rd district of Haryana)

हांसी शहरअनीपुराबडालाबांडा हेडी
बाडा जग्गाबड़छपरबास आजमशाहपुरबास अकबरपुर
बास बादशाहपुरबास ख़ुर्द बिजानभकलानाभैणी अमीरपुर
भाटलाभाटोल जाटानभाटोल रागडानबीड हांसी
बुडानाचानोतडाटादयाल सिंह कॉलोनी
दैपलधामियांढाणा खुर्दढाणा कलां
ढंढेरीढाणी ब्राह्मणान माजरा राजपुराढाणी गुजरानढाणी केंदु
ढाणी कुम्हारानढाणी कुन्दनपुरढाणी पालढाणी पीरान
खेड़ा रागडानखेड़ी गगनखेड़ी जालबखेड़ी लोचब
खेड़ी रोजखेड़ी श्योराणकिन्नरकोथ कलां
कोथ खुर्दकुलानाकुम्भाकुतुबपुर
लालपुरालोहारी राघोमदन हेडीमाढा
मैहंदामहजदमाजरामामनपुरा
मसूदपुरमिलकपुरमिर्चपुरमोहला
मोठ करनैल साहबमोठ रांगडानमुजादपुरनाडा
नारनौंदनारनौंद औंगशाहपुरपालीपेटवाड़
प्रेमनगरढाणी पीरावालीढाणी पुरियाढाणी राजू
ढाणी सकरीढाणी ठाकरियाधर्म खेड़ीगढ़ी
गढ़ी अजिमागामड़ाघिरायगुराना
हैबतपुरहाजमपुरजमावड़ीजामनी खेड़ी
जीतपुराकांगसरकंवारीकापड़ो
खाण्डा खेड़ीखानपुरखरबलाखरकड़ा
पुट्ठी मंगलखांपुट्ठी समैणराजपुराराजथल
राखी खासराखी शाहपुररामायणरामपुरा
रोशन खेड़ा माजरा खरबलासैनीपुराशेखपुरासिंधर
सिंघवा खाससिंघवा राघोसीसरसिसाय बोला
सिसाय कालीरावणसोरखीसुलचानीसुल्तानपुर
थुरानाउगालनउमरा

 

 

Haryana का 23वा जिला बना हांसी (Hansi became the 23rd district of Haryana)

0 0 votes
Article Rating
Content Protection by DMCA.com
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments