Haryana Current Affair April 2024 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर अप्रैल 2024)

Haryana Current Affair April 2024 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर अप्रैल 2024)
Haryana Current Affair April 2024 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर अप्रैल 2024)

प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair April 2024 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर अप्रैल 2024),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair April 2024 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर अप्रैल 2024) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है

Haryana Current Affair April 2024 Fourth Week

प्रश्न हाल ही में किस खिलाड़ी ने लगातार तीसरी बार ओलम्पिक कोटा हासिल किया है

उत्तर विनेश फोगाट, 50 kg में

प्रश्न हाल ही में किस जिले में NH 152 G का निर्माण किया जाएगा

उत्तर कुरुक्षेत्र 

प्रश्न हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा सभी छात्र व शिक्षको को किस पोर्टल पर दैनिक हाजिरी लगाने के आदेश दिए है

उत्तर MIS पोर्टल पर

प्रश्न किस खिलाड़ी ने 50 मीटर राइफल थ्रो पोजीशन इवेंट विश्व रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है

उत्तर अंजुम मौदगिल

प्रश्न हाल ही में किस गांव में भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की बैठे अवस्था मे मूर्ति मिली है

उत्तर बाघ नकी गुरुग्राम में

प्रश्न प्रश्न हरियाणा की बिजली वितरण विभाग को भारत सरकार द्वारा कौन सी रेटिंग मिली है

उत्तर A प्लसaup1ebbo yuzvendra chahal afp 625x300 06 August 23

प्रश्न हरियाणा के किस गेंदबाज ने IPL में 200 विकेट पूरे किए है

उत्तर यजुवेंद्र चहल

प्रश्न 18वी लोकसभा चुनाव में में हरियाणा के किस जिले में पिंक, ग्रीन युवा एयर पीडब्ल्यूडी बूथ बनाया जाएगा

उत्तर पानीपत 

प्रश्न हरियाणा के किस विश्विद्यालय को करबोकिस् मिथाइल सेलुलोज एस्टर आधारित पर ड्रग डिलीवरी सिस्टम का पेंटेट प्रदान किया है

उत्तर कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय 

प्रश्न हरियाणा ले किस वन्य जीव अभ्यारणय में प्राकृतिक बांधो पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगा दी है

उत्तर कलेसर वन्य जीव अभ्यारणयSunil Jaglan

प्रश्न हाल ही में ग्राम एशोसिएशन ऑफ भारत का शेरपा किसे नियुक्त किया गया है

उत्तर सुनील जागलान

प्रश्न हाल ही में किस जिले  में भूकम्प के झटके महसूस किए गए है

उत्तर सिरसा

प्रश्न एशियाई सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हरियाणा के कितने खिलाड़ियों का चयन हुआ है

उत्तर 3 

प्रश्न हाल ही में चर्चा में कर्णफ्रिज नस्ल की गाय किस संस्थान द्वारा तैयार किया गया है

उत्तर राष्ट्रीय डेयरी अनुधान संस्थान

प्रश्न चुनाव आयोग द्वारा किस राज्य में पहली बार वोटर इन क्यू मोबाइल एप्प का पहली बार ट्रायल किया जाएगा

उत्तर हरियाणा

प्रश्न हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार किस जिले में संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता है

उत्तर गुरुग्राम

प्रश्न हाल ही में किस जिले में नेशनल स्कूल बॉयजबास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ है

उत्तर गुरुग्राम 

 

Haryana Current Affair April 2024 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर अप्रैल 2024)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments