प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair April 2024 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर अप्रैल 2024),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair April 2024 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर अप्रैल 2024) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair April 2024 Second Week
प्रश्न हरियाणा में ट्रस्ट बेस बिलिंग सुविधा के लिए पायलट प्रोजेक्ट के किये कितने जिले में शुरुआत की गई है
उत्तर 4, पंचकूला, महेंद्रगढ़, हिसार व करनाल
प्रश्न हरियाणा के किस बॉक्सर ने NBA इंटर कॉन्टिनेंटल टाइटल 2024 जीता है
उत्तर मनदीप जांगड़ा
प्रश्न हरियाणा में किस सभ्यता को देखने के लिए पुरातत्व व संग्रहालय विभाग हरियाणा के द्वारा दिल्ली से हेरिटेज टूर का अयोजन किया गया है
उत्तर राखीगढ़ी
प्रश्न हरियाणा के मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी ने चुनावों के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कौन वी एप्प शुरू की है
उत्तर सी विजिल
प्रश्न किस पहलवान ने ग्रैंड प्रिक्स डी फ्रांस हेनरी ढेगलन कुश्ती 2024 में कांस्य पदक जीता है
उत्तर रवि कुमार
प्रश्न हरियाणा को किस वर्ष तक पराली जलाने से मुक्त राज्य बनाये जाने का लक्ष्य रखा है
उत्तर 2027 तक
प्रश्न हरियाणा के राज्यपाल ने किस शहर में विचार नाग मंदिर का दौरा किया है
उत्तर श्री नगर में
प्रश्न हाल ही में किसने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउन्ट ऐवरेस्ट पर तिरंगा फहराने की यात्रा शुरू की है
उत्तर नुहु जिले के जेल विभाग में कार्यरत राकेश कादियान
प्रश्न हाल ही में किस गांव को डिजिटल बनाया जायेगा
उत्तर पाली
प्रश्न वर्तमान में में हरियाणा में कितनी व्यायाम शालाये निर्माणाधीन है
उत्तर 1121
प्रश्न हरियाणा के किस जिले में 30 में राष्ट्रीय साहसिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है
उत्तर पंचकूला
प्रश्न हाल ही में JD Taurus ने किस राज्य में छोटे अगरयस्तो के उत्पादन के लिए विनिर्माण सुविधा के का संचालन शुरू किया है
उत्तर हरियाणा
प्रश्न दो दिवसीय छठी सीनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 400 मीटर हर्डल में किस खिलाड़ी ने पहला स्थान हासिल किया है
उत्तर पूनम
प्रश्न किर्गिस्तान में आयोजित 11 अप्रैल से 19 अप्रैल सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में किस खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल जीता है
उत्तर इसराना की बेटी राधिका ने
प्रश्न भारतीय सेना आर्मी केंटीन की तर्ज पर किस क्षेत्र में पुलिस भी जवानों के लिए स्मार्ट कार्ड बनाये जा रहे है
उत्तर चंडीगढ़
प्रश्न हरियाणा के बुजर्गो के लिए कौन सी योजना शुरू की है
उत्तर समर्थ वृद्ध सेवा आश्रम
Haryana Current Affair April 2024 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर अप्रैल 2024)