Haryana Current Affair August 2023 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर अगस्त 2023)
प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair August 2023 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर अगस्त 2023),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair August 2023 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर अगस्त 2023) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते
Haryana Current Affair August 2023 Second Week
प्रश्न:किस राज्य में क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन हुआ है
उत्तर:हरियाणा
प्रश्न:मालवाहक ओवरलोडिंग जांच के लिए टोल प्लाजा पर कौन सी मशीन लगाई जाएगी
उत्तर:वेइंग मोशन मशीनHaryana Current Affair August 2023 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर अगस्त 2023)
प्रश्न:हरियाणा राज्य कब G20 शेरपा समहू की चौथी बैठक करेगा
उत्तर:सितम्बर 2023 में गुरुग्राम
प्रश्न:किस जिले में ज्योतिसर अनुभव केंद्र कहाँ बनाया जाएगा
उत्तर:कुरुक्षेत्र में
प्रश्न:हाल ही नहीं में कितने नए राशन डिपो खोले जायंगे
उत्तर:3224, जिसकी अंतिम तिथि बढ़ाकर 14 अगस्त तक कर दी गई है
प्रश्न:गेहूं व जौ अनुसंधान केंद्र में गेहूं की कितनी नई किस्म विकसित की है
उत्तर:2
प्रश्न:चंद्रयान 3 में अधिकांश केबल किस जिले से ली गई है
उत्तर:रेवाड़ी की थर्मो केंब्स कंपनी से
प्रश्न:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहाँ ध्वजारोहण करेंगे
उत्तर:फतेहाबाद जिले में
प्रश्न:कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर एंड गेम्स 2023 में किस खिलाड़ी ने गोल्ड मैडल जीता है
उत्तर:पलवल की रेखा तेवतिया व फरीदाबाद की पुलिस इंस्पेक्टर नेहा राठी ने कुश्ती में
प्रश्न:प्रदेश सरकार ने टीकाकरण के उद्देश्य को बढ़ाने के लिए किस मिशन की शुरुआत की है
उत्तर:गहन मिशन इंद्रधनुष
प्रश्न:हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किस अभियान क लोगो (Logo) लॉन्च किया है
उत्तर:नशा मुक्ति अभियान
प्रश्न:राज्यस्तरीय तीज महोत्सव कहाँ पर आयोजित किया जायेगा
उत्तर:पानीपत
प्रश्न:हरियाणा के राज्यपाल मि जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर ध्वजारोहण करेंगे
उत्तर:रोहतक
प्रश्न:हरियाणा में किस जगह विभीषका स्मृति समारोह किया जाएगा
उत्तर:फतेहाबाद
प्रश्न:प्रदेश में कब से कब तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा
उत्तर:13 से 15 अगस्त
प्रश्न:कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 33वे दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि कौन थे
उत्तर:पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
प्रश्न:कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से ऑनलाइन जापानी कोर्स पूरा करने वाले पहले छात्र कौन है
उत्तर:मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया
प्रश्न:गरीब परिवारों के निवास के लिए हरियाणा सरकार ने कौन वी योजना शुरू की है
उत्तर:मुख्यमंत्री आवास योजना
प्रश्न:आयुषमान भारत कार्ड के तहत परिवार वार्षिक आय बढाकर कितनी कर दी गई है
उत्तर:180 से बढ़ाकर 3 लाख कर दी गई है
प्रश्न:हाल ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चिरायु/आयुषमान कार्ड के विस्तार का शुभारंभ किस जिले से किया गया
उत्तर:फतेहाबाद से
प्रश्न:हरियाणा में कितने स्कूलों को सब शहीदों के नाम से जाना जायेगा
उत्तर:509
प्रश्न:15 अगस्त को हरियाणा के कितने पुलिस अधिकारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया है
उत्तर:12
प्रश्न:33वे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में किस प्रोफेसर को सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र से सम्मानित किया गया है
उत्तर:कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी लॉ की प्रोफेसर डॉ मनजिंदर गुलयानी को
प्रश्न:स्वतंत्रता दिवस पर कितने कैदियों को रिहा किया गया
उत्तर:43
प्रश्न:हरियाणा माटी कला बोर्ड का चैयरमेन किसे बनाया गया है
उत्तर:ईश्वर सिंह मालवाल
Haryana Current Affair August 2023 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर अगस्त 2023)