प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair December 2021 Fourth week (हरियाणा करंट अफेयर दिसंबर 2021),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair December 2021 Fourth week (हरियाणा करंट अफेयर दिसंबर 2021) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair December 2021 Fourth Week
प्रश्न: हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किस जिले में ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा के नाम पर स्टेडियम बनाने की घोषणा की है
उत्तर: करनाल
प्रश्न स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा अभियान के तहत किस सांसद को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है
उत्तर सुनीता दुग्गल, यह नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई है
प्रश्न किस जिले में अटल पार्क व स्मृति केंद्र बनाए जाने की घोषणा की है
उत्तर गुरुग्राम
प्रश्न किस जिले में 27वा हरियाणा राज्य उत्सव का आयोजन किया गया है
उत्तर पंचकूला 28 से 30 दिसंबर तक
प्रश्न मधुबन में बने हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के मुख्यालय का उद्घाटन किसने किया
उत्तर ग्रह मंत्री अनिल विज ने
प्रश्न: किस जिले में एशिया की सबसे बड़ी शुगर मिल में एथनाल प्लांट स्थापित किया जाएगा
उत्तर: यमुनानगर
प्रश्न हरियाणा के किस व्यक्ति को इंडियन आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया है
उत्तर डॉ विजय दहिया
प्रश्न पहली बार बिजली के बिलों का डिजिटल भुगतान करने पर ग्रामीण उपभोक्ताओं को कितने प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में ढि जाएगी
उत्तर: 20 रुपये
प्रश्न हरियाणा की किस महिला को हरियाणा ब्रांड अम्बेसडर अवार्ड से सम्मानित किया गया है
उत्तर भिवानी जिले की रेखा यादव
प्रश्न किस खिलाड़ी का चयन बंगाल में आयोजित 47 वी जूनियर वॉलीबाल प्रतियोगिता में हुआ है
उत्तर भिवानी जिले की रिंकू श्योराण का
प्रश्न सौन्दर्य प्रतियोगिता में हरियाणा की किस बेटी ने मिस हरियाणा का खिताब अपने नाम किया है
उत्तर हिसार जिले की श्रुति चोटानी, यह प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित की गई थी और फॉरएवर इंडिया स्टार की तरफ से आयोजित की गई थी
प्रश्न हरियाणा की किस बेटी ने मिसेज इंडिया क्रोम का खिताब जीता है
उत्तर फरीदाबाद जिले की डिम्पी जैन ने
Haryana Current Affair December 2021 Fourth week
प्रश्न हरियाणा की किस बेटी ने फेस ऑफ द ईयर मिस हरियाणा का खिताब जीता है
उत्तर रोहतक जिले की राधिका ने
प्रश्न हरियाणा की किस बेटी ने नेशनल विनर मिसेज इंडिया 2021 साइन स्टार का खिताब जीता है
उत्तर हिसार जिले की नविता पंवार ने
प्रश्न किस राज्य के स्तर पर हरियाणा में खेल अकादमी शुरू की जाएगी
उत्तर गुजरात व केरल
प्रश्न हाल ही में सुशासन दिवस के अवसर पर किस योजना को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
उत्तर डायल 112
प्रश्न महात्मा गांधी मनरेगा सुशाशन सप्ताह कब से कब तक मनाया जा रहा है
उत्तर 24 से 30 दिसम्बर
प्रश्न हाल ही में सुशासन दिवस के अवसर पर हरियाणा की कितनी मंडियों को ई नाम पोर्टल से जोड़ा गया है
उत्तर 81
प्रश्न रोजगार से सम्बंधित हरियाणा सरकार ने कौन सा पोर्टल लांच किया है
उत्तर हरियाणा कौशल विभाग निगम पोर्टल
प्रश्न मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अभी तक कितने मेले आयोजित किये गए
उत्तर 292
प्रश्न गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2021 में हरियाणा को कौन सा स्थान मिला है
उत्तर पहला
प्रश्न किस जिले में उत्तर भारत की पहली राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ब्रांच की स्थापना की जाएगी
उत्तर अम्बाला के नग्गल में
प्रश्न किस योजना के तहत किसानों को 5 पांच लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा
उत्तर मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत
प्रश्न किस स्कूल को खेल विश्विद्यालय के रुप मे विकसित किया जाएगा
उत्तर मोती लाल नेहरू स्कूल राई
प्रश्न श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड का कार्यकारी अध्यक्ष किसे बनाया गया है
उत्तर सोनीपत जिले के ADC अशोक कुमार बंसल
प्रश्न जापानी दूतावास द्वारा हरियाणा में किस स्थान का दौरा किया
उत्तर भोंडसी
प्रश्न इन द नेम ऑफ लव एंड गॉड नामक पुस्तक किसने लिखी
उत्तर वर्षा खनगवाल
प्रश्न किस जिले में एकीकृत पैक हाउस वफसल समहू केंद्र का उद्घाटन किया गया
उत्तर करनाल के तरावड़ी में
प्रश्न किस जिले में दुबई की तर्ज पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिजनेस टावर स्थापित किया जाएगा
उत्तर गुरुग्राम में
Haryana Current Affair December 2021 Fourth week
प्रश्न 39 वी राष्ट्रीय फेसिंग प्रतियोगिता में हरियाणा ने कितने मैडल जीते है
उत्तर 14, यह मैडल मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए है
प्रश्न हाल है कितने नए केबिनेट मंत्रियों को हरियाणा सरकार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है
उत्तर 2, टोहाना के विधायक देवेंद्र बबली ब हिसार के विधायक कमल गुप्ता को।
प्रश्न किस जिले में पहली बार राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है
उत्तर सोनीपत
प्रश्न हरियाणा संस्कृत अकादमी द्वारा किन विधायको को सम्मानित किया जाएगा
उत्तर संस्कृत भाषा मे शपथ लेने हेतु
प्रश्न स्वास्थ्य सेवाएं देने में हरियाणा का कौन सा स्थान है
उत्तर पहला
प्रश्न मिसेज हरियाणा का खिताब किसने जीता है
उत्तर यूमि चहल ने
प्रश्न किस जिले में सरकारी स्कूलों के नाम व कॉलेजों के नाम अब शहीदों के नाम पर रखे जायँगे
उत्तर जींद
प्रश्न अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टिट्यून इनोवेशन व एचीवमेंट में देश भर में किस यूनिवर्सिटी को पहला स्थान मिला है
उत्तर हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार को
प्रश्न हरियाणा सरकार किस नाम से खुद की सरकारी बीमा कंपनी बनाई है
उत्तर हरियाणा परिवार सुरक्षा
प्रश्न करनाल जिले के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किसने किया
उत्तर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने
प्रश्न भुवनेश्वर में आयोजित नैशनल बैडमिंटन पैरा ओलंपिक में किस खिलाड़ी ने 3 पदक जीते है
उत्तर हिसार जिले के तरुण ढिल्लों ने सिंगल के रजत पदक डबल व मिक्स में गोल्ड मैडल जीते है
Haryana Current Affair December 2021 Fourth week
प्रश्न हरियाणा सरकार द्वारा किन जिलो में सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की शुरुआत की जायेगी
उत्तर सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम व झज्जर से
प्रश्न किस जिले में सबसे पहले 5G सेवा सबसे पहले शुरू की जाएगी
उत्तर गुरुग्राम
प्रश्न हरियाणा की किस बेटी का चयन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान इसरो में हुआ है
उत्तर करनाल जिले के इंद्री गांव से सुरभि का चयन
प्रश्न किन जिलों में आर्म्स लाइसेंस प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दया गया है
उत्तर रोहतक व पंचकूला
प्रश्न किस जिले को स्वामित्व योजना के लिए अवार्ड दिया गया है
उत्तर कुरुक्षेत्र
प्रश्न हरियाणा के किस व्यक्ति का चयन लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशाशनिक अकादमी में योग सिखाने के लिए किया गया है
उत्तर भिवानी जिले के हर्षित मानव का
प्रश्न हाल ही में हरियाणा सरकार ने शराब बिक्री की लाइसेंस की उम्र कितनी कर दी गई है
उत्तर 25 से घटाकर 21 कर दी गई है
प्रश्न बीमारी से सम्बंधित डॉक्टरों से निशुल्क परामर्श लेने के लिए हरियाणा सरकार ने कौन सी पहल शुरू की है
उत्तर सेवा इंटरनेशनल एन जी ओ द्वारा साथ सेवा शुरू
प्रश्न किस जिले की बेटी बिंदु सेतिया का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है
उत्तर गुरुग्राम, बिंदु सेतिया ने 1 मिंट में 88 देशों व उनकी राजधानियों के नाम बोलकर यह रिकॉर्ड बनाया है
Haryana Current Affair December 2021 Fourth week (हरियाणा करंट अफेयर दिसंबर 2021)
प्रिय दोस्तो, हम उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी Haryana Current Affair December 2021 Fourth week (हरियाणा करंट अफेयर दिसंबर 2021) से आप सन्तुष्ट होंगे इससे सम्बंधित सेे कोई प्रतिक्रिया या सुझाव देना चाहता है तो वो हमारे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकता है