Haryana Current Affair December 2025 Third Week
प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair December 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर दिसम्बर 2025) जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair December 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर दिसम्बर 2025) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair December 2025 Third Week
प्रश्न: हरियाणा की किस खिलाड़ी ने ओडिशा मास्टर्स सुपर-100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का खिताब जीता है
उत्तर: – रोहतक की उन्नति हुड्डा
प्रश्न: मोबाइल डिजिटल लाइब्रेरी योजना की शुरुआत हरियाणा के किस क्षेत्र से होगी
उत्तर: मोरनी पंचकुला
प्रश्न: नवंबर 2025 महिने की आईसीसी श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी किसे चुना गया है
उत्तर: शेफाली वर्मा
प्रश्न: हरियाणा का 23 वा जिला किसे बनाया गया है
उत्तर: हांसी
प्रश्न: हरियाणा के 23 वें जिले हांसी का क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर निर्धारित किया गया है
उत्तर: 1349.76 वर्ग किलोमीटर
- विधानसभा क्षेत्र व उपमंडल- हांसी व नारनौंद
- तहसील- हांसी, नारनौंद व बास
- उप तहसील- खेड़ी जालब
- ब्लॉक- हांसी प्रथम, हांसी द्वितीय व नारनौंद
- गांव – 97 राजस्व गांव और 110 ग्राम पंचायतें
जनसंख्या- 5,40,994
देखे पूरी जानकारी Click Here

Haryana का 23वा जिला बना हांसी , देखे हांसी जिला बनने की पूरी दास्तान (Hansi became the 23rd district of Haryana)
प्रश्न: छठे बॉलीवुड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘बैंगन’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसे मिला है
उत्तर: जगबीर राठी
प्रश्न: हरियाणा के किस जिले से मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम (सीएमजीजीए) 2.0 का विधिवत शुभारंभ किया गया है
उत्तर: सोनीपत
प्रश्न: हरियाणा के किस जेल से बंदियों के लिए आईटीआई और वोकेशनल ट्रेनिंग शुरू की गई है
उत्तर: गुरुग्राम
प्रश्न: राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप -2025 में महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने कौनसा पदक जीता है
उत्तर: गोल्ड मेडल
प्रश्न: किस जिलों से किसान रजिस्ट्री की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी
उत्तर: अंबाला पंचकुला फरीदाबाद
प्रश्न: हरियाणा में छतों पर सोलर सिस्टम लगाने के लिए कितने करोड़ रुपये का रिवाल्विंग फंड बनाया जाएगा
उत्तर: 200 करोड़
प्रश्न: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने केन्या में ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए किस संस्था के साथ पीपीपी प्रोजेक्ट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं
उत्तर: अफ्रीका 50 के साथ
प्रश्न: हिसार गौरव 2.0′ नामक क्लोन झोटे का सफल विकास किस संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया है
उत्तर: आइसीएआर-केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (सीआइआरबी), हिसार
प्रश्न: ड्रीमगर्ल मिसेज इंडिया यूएसए 2025 प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर-अप का खिताब किसने जीता
उत्तर: सोनीपत की डॉ सुमिना गोयल
प्रश्न: हरियाणा के किस विश्वविद्यालय से संबंधित’ द जीरो लाइन’ फिल्म को माराकेच शॉर्ट फ़िल्म फेस्टिवल में ‘कूप द कवर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
उत्तर: दादा लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय
प्रश्न: हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो का एडीजीपी किसे बनाया गया है
उत्तर: नवदीप विर्क
प्रश्न: हरियाणा के किस जिले में 41वीं राज्यस्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा
उत्तर: कुरुक्षेत्र मे
Haryana Current Affair December 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर दिसम्बर 2025)






