Haryana Current Affair July 2025 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर जुलाई 2025)
प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair July 2025 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर जुलाई 2025) जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair June 2025 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर जुलाई 2025) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair July 2025 Second Week
प्रश्न: किस जिले में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया गया है
उत्तर: फरीदाबाद
प्रश्न: किस व्यक्ति को कम्युनिटी एंड सोशल इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है
उत्तर: राजेश जोगपाल
प्रश्न: हरियाणा की किस एसोसिएशन को हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन ने एसोसिएट सदस्यता दी है
उत्तर: हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन
प्रश्न: किस खिलाड़ी ने कोरिया में आयोजित 8वीं एशियन कुराश चैम्पियनशिप में गोल्ड पदक जीता है
उत्तर: कैथल की सिमरन कैरो
प्रश्न: कौन सी यूनिवर्सिटी सोशल कनेक्ट एप शुरू करने वाली देश की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है
उत्तर: MDU, रोहतक
प्रश्न: हरियाणा राज्य किस देश के सहयोग से ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर (एआई) स्थापित करेगा
उत्तर: इजरायल
प्रश्न: 2. गोवा में आयोजित इंटरनेशनल आयुष कान्क्लेव 2025 हरियाणा के किस व्यक्ति को आयुष उदय सम्मान 2025 मिला है
उत्तर: चरखी दादरी के डॉ सुनील सनवाल
प्रश्न: पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की आधिकारिक वेबसाइट शुभारंभ किसने किया है
उत्तर: डॉ अरविन्द शर्मा
प्रश्न: किस खिलाड़ी ने बैंकॉक एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अंडर-22 में कौनसा गोल्ड मेडल जीता है
उत्तर: सोनीपत की रीतिका ने अंडर-22 आयुवर्ग में महिलाओं की 80+ श्रेणी में
प्रश्न: कहां पर सरस्वती पादप एवं जैव विविधता संरक्षण वाटिका व सरस्वती जंगल सफारी का शिलान्यास किया गया है
उत्तर: पेहोवा
प्रश्न: हरियाणा विधानसभा में रिसर्च सेंटर और पुस्तकालय का उद्घाटन किसने किया है
उत्तर: हरवीन्द्र कल्याण
प्रश्न: किस जिले में 18वें शहरी गतिशीलता भारत (यूएमआई) सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा
उत्तर: गुरुग्राम
प्रश्न: किस संस्थान ने क्लाइमेट स्मार्ट बफैलो फार्मिंग प्रोजेक्ट शुरू किया है
उत्तर: केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (सीआइआरबी), हिसार
प्रश्न: हरियाणा पुलिस शिकायत प्राधिकरण का अध्यक्ष किसे बनाया गया है
उत्तर: आरसी मिश्रा
प्रश्न: हरियाणा सरकार ने कब तक सरकारी भवनों पर बिना किसी केंद्रीय वित्तीय सहायता के सौर ऊर्जा लगाने का लक्ष्य रखा है
उत्तर: 31 दिसंबर 2025 तक
प्रश्न: हरियाणा के किस खिलाड़ी की उपलब्धि पर हर साल 7 अगस्त को नेशनल जेवलिन डे मनाया जाता है
उत्तर: नीरज चोपड़ा
प्रश्न: 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल किस जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे
उत्तर: अंबाला जबकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रोहतक मे
प्रश्न: किस जिले में खिलाड़ियों के लिए हाइपोक्सिक चैंबर की सुविधा शुरू की है
उत्तर: सोनीपत
Haryana Current Affair July 2025 Second Week (हरियाणा करंट अफेयर जुलाई 2025)