प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair June 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर जून 2025) जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair June 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर जून 2025) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair June 2025 Third Week
प्रश्न: वर्तमान में हरियाणा राज्य में मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) कितनी है
उत्तर: 89
प्रश्न: अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2025 का सहयोगी देश किसे बनाया जाएगा
उत्तर: इंग्लैंड
प्रश्न: किस जिले में फल-सब्जियों के लिए आर्गेनिक मंडी स्थापित की जाएगी
उत्तर: हिसार
प्रश्न: हरियाणा के किस व्यक्ति ने एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में आयरनमैन का खिताब जीता है
उत्तर: विश्वजीत श्योराण ने
प्रश्न: हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति के आरक्षण में उप-वर्गीकरण को लागू करने वाला देश का कौनसा राज्य बन गया है
उत्तर: पहला
प्रश्न: हरियाणा के किस जिले के कालेज से वीटा बूथ खोलने की शुरुआत की जाएगी
उत्तर: अंबाला जिले के कॉलेज से
प्रश्न: हरियाणा में कहां पर देश की सबसे बडी ऑटोमोबाइल इन-प्लांट रेलवे साइडिंग का संचालन शुरू किया गया है
उत्तर: मानेसर मे , केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व सीएम नायब सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया है 

प्रश्न: हरियाणा ने राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों की हाजिरी के लिए किस ऐप को शुरू किया है
उत्तर: जियो फैसिंग एप्प
प्रश्न: हरियाणा की किस खिलाड़ी ने आईएसएसएफ म्यूनिख वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता है
उत्तर: झज्जर की सुरुचि फौगाट ने
प्रश्न: किस स्थान परदो दिवसीय कार्यशाला “ई-ट्रांस 2025” का आयोजन किया गया है
उत्तर: चंडीगढ़ मे
प्रश्न: हरियाणा राज्य का मुख्य चुनाव आयुक्त किसे बनाया गया है
उत्तर: ए श्रीनिवास
प्रश्न: किसके द्वारा बाल संरक्षण पोर्टल का शुभारंभ किया गया है
उत्तर: महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी
प्रश्न: हरियाणा के किस स्कूल को टी फॉर ग्लोबल अवार्ड की सूची में विश्व के शीर्ष 10 स्कूलों में स्थान मिला है
उत्तर: राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल NIT फरीदाबाद
Haryana Current Affair June 2025 Third Week (हरियाणा करंट अफेयर जून 2025)