प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair October 2025 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर अक्टूबर 2025) जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair October 2025 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर अक्टूबर 2025) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair October 2025 Fourth Week
प्रश्न हरियाणा सरकार ने हरियाणा राज्य अनुसंधान कोष की स्थापना के लिए कितना बजट आवंटित किया है
उत्तर 20 करोड़
प्रश्न हरियाणा के किस जिले में 50वें अखिल भारतीय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट की महाराजा अग्रसेन ट्राफी का आयोजन किया गया है
उत्तर पंचकुला मे
प्रश्न हरियाणा में कहां पर देश का पहला आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर बनाया जा रहा है
उत्तर अग्रोहा मे
प्रश्न केंद्र सरकार ने हरियाणा के ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए पंचायती राज संस्थाओं को कितने करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी है
उत्तर 195 करोड़
प्रश्न किस जिले से राफेल में उड़ान भरने वाली द्रौपदी मुर्मु देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी है
उत्तर अंबाला

प्रश्न किस जिले में राज्य की पहली दवा परीक्षण प्रयोगशाला लैब बनाई जाएगी
उत्तर पंचकुला
प्रश्न हरियाणा के कितने जिलों में खेलो इंडिया केंद्र खोले जाएंगे
उत्तर 5 जिले मे, हिसार, सिरसा, नूंह, सोनीपत और करनाल में खेलो इंडिया केंद्र खोले जाएंगे।
प्रश्न 10वें अंतरराष्ट्रीय गीता सम्मेलन की वेबसाइट का शुभारंभकिसने किया है
उत्तर KUK के कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा
प्रश्न भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट-2025 के मुताबिक हरियाणा में ग्रामीण गरीबी कितने प्रतिशत है
उत्तर 4.1 ग्रामीण है और 4.3 शहरी गरीबी है
प्रश्न हरियाणा की खिलाड़ी सारिका मलिक ने अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कौनसा पदक जीता है
उत्तर रजत पदक
प्रश्न चण्डीगढ़ का नया मुख्य सचिव किसे बनाया गया है
उत्तर एच राजेश प्रसाद
प्रश्न हरियाणा राज्य प्रदूषण के चारों स्तरों का आकलन करने वाला देश का कौनसा राज्य बना है
उत्तर पहला
प्रश्न किस खिलाड़ी ने बहरीन में हुई थर्ड एशियन यूथ गेम्स 2025 में डिस्कस थ्रो मे रजत पदक जीता है
उत्तर हिसार की ओशिन जागलान ने
प्रश्न किस स्थान पर 112 करोड़ रुपये की लागत से बाबा बंदा सिंह बहादुर का स्मारक व संग्रहालय बनाया जाएगा
उत्तर लौहगढ़
प्रश्न किस जिले में राज्यस्तरीय छठ पूजा महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया है

उत्तर पंचकुला मे
प्रश्न हाल ही में किस आईपीएस अधिकारी ने अपनी 24वीं कृति ‘ ओल्ड हैट्स’ लिखीं हैं
उत्तर राजबीर देशवाल
प्रश्न हरियाणा की खिलाड़ी हंसिका ने सर्बिया में हुई अंडर-23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कौनसा पदक जीता है
उत्तर रजत पदक
प्रश्न हरियाणा रत्नावली महोत्सव 2025 का आयोजन कब से कब तक किया गया है
उत्तर 28 से 31 अक्टूबर
प्रश्न किस जिले में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है
उत्तर फतेहाबाद
प्रश्न किस जिले में ग्लोबल इंटरफेस फॉर ट्रेड फैसिलिटेशन (गिफ्ट सेल) स्थापित किया गया है
उत्तर पंचकुला
प्रश्न हरियाणा के किस जिले के सुजीत कलकल ने अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है
उत्तर चरखी दादरी
Haryana Current Affair October 2025 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर अक्टूबर 2025)





