प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair September 2021 First Weak(हरियाणा करंट अफेयर सितंबर 2021), जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair September 2021 First Weak है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair September 2021 First Weak
प्रश्न : जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक के लिए हरियाणा से कितने पुलिस अधिकारियों का चयन किया गया है
उत्तर : 4 जिसमे डीएसपी अमित दहिया, इंस्पेक्टर अमन कुमार, लेडी इंस्पेक्टर कमलेश व पूनम कुमारी का चयन किया गया है
प्रश्न : किस जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मसाला मंडी विकसित की जायेगी
उत्तर : सोनीपत
प्रश्न : हरियाणा में खिलाडियों को कितनी रुपये की राशि डाइट के रूप में दी जायगी
उत्तर : 400 रुपये
प्रश्न : हाल ही में हरियाणा साहित्य एकडेमी में कितनी पुस्तको का लोकापर्ण किया गया है
उत्तर : 3, हरियाणा साहित्य एकेडमी के निदेशक डॉ चंद त्रिखा ने महाकवि सूरदास से सम्मानित सोनीपत जिले के डॉ संतलाल देशवाल की इक्कसवीं सदी की ललित निबंध व हरियाणा लोक साहित्य का कड़का विधा नामक दो पुस्तको का विमोचन किया है और इसके साथ ही डॉ राजकला देशवाल की उजली नामक कविता संग्रह का भी विमोचन किया है
प्रश्न : पूर्व IAS धीरा खंडेलवाल की पुस्तक हरियाणा पर्यावरण व प्रदूषण कोड का लोकार्पण किसने किया है
उत्तर : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने
प्रश्न : हरियाणा सचिवालय में डिजिटल सूचना पट्ट का शुभारंभ किसने किया
उत्तर : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने
प्रश्न : ऑटो अपील सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किसने किया है
उत्तर : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने
प्रश्न : ऑटो अपील सॉफ्टवेयर को लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है
उत्तर : हरियाणा
प्रश्न : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डॉ संजीव कुमारी द्वारा लिखी कौन सी पुस्तक का विमोचन किया है
उत्तर : कपुंज
Haryana Current Affair September 2021 First Weak
प्रश्न : ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में देश का पहला राज्य कौन सा है
उत्तर : हरियाणा
प्रश्न : हरियाणा में किस स्थान पर पोषण वाटिका बनाई जाएगी
उत्तर : स्कूल, आंगनवाड़ी व पंचायत भवन में
प्रश्न : फसल वविविधीकरण के लिए कौन सा फल का अनुदान किया जा रहा है
उत्तर : चीकू व आम का
प्रश्न : किस जिले में स्मार्ट मीटर ऑपरेशन सेंटर की स्थापना की गई है
उत्तर : मदनपुर, पंचकूला
प्रश्न : पूर्व IAS धीरा खंडेलवाल की पुस्तक बून्द बावरी का लोकापर्ण किसने किया है
उत्तर : हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन
प्रश्न : पार्कर बेवरली एंड द तेल ऑफ सिक्स चैक्स नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है
उत्तर : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने
प्रश्न : किस खिलाड़ी जे दुबई में जूनियर विश्वचैम्पियनशिप बॉक्सिंग में गोल्ड मैडल जीता है
उत्तर : झज्जर की नेहा पिलानिया ने
Haryana Current Affair September 2021 First Weak
प्रश्न : हरियाणा ले किस व्यक्ति ने NDA की एयरफोर्स की विंग ट्रेनिंग में पहला रैंक हासिल किया है
उत्तर : कैथल के रोहित गिल
प्रश्न : इंटरनेशनल हरियाणा एजुकेशन सोसायटी के शुभारंभ कहाँ किया गया है
उत्तर : नई दिल्ली में, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने किया है
प्रश्न : किसे हरियाणा के एकमात्र शिक्षक को राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड 2021 प्रदान किया गया है
उत्तर : ममता पालीवाल, हरियाणा की एकमात्र शिक्षिका
प्रश्न : हरियाणा शिक्षक पर्व कब मनाया जाएगा
उत्तर : 5 सितम्बर 2021 से 17 सितम्बर 2021 तक
प्रश्न : सरकारी नौकरियों के लिए कोचिंग देने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है
उत्तर : हरियाणा
प्रश्न : हरियाणा राज्य का नया जेल महानिदेशक नियुक्त किया गया है
उत्तर : मोहमद अकील
प्रश्न : हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्परेशन के चेयरमैन कौन बने है
उत्तर : पी के अग्रवाल
प्रश्न : हरियाणा के कितने जिलो में राशन डिपो को ग्राहक सेवा केंद्र में तब्दील किया जाएगा
उत्तर : करनाल व सिरसा जिले में और इस साल तक लगभग 500 डिपो को तब्दील किये जाने की योजना है
प्रश्न : किस जिले के लिटिल बिटर्न नाम का पक्षी पाया गया है
उत्तर : झज्जर
Haryana Current Affair September 2021 First Weak
प्रश्न : हरियाणा की किस बेटी ने मिस टिन यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता है
उत्तर : ऐंजिलिना राणा, रोहतक
प्रश्न : किस जिले में दूसरा भारतीय मानक संस्थान खोला जाएगा
उत्तर : पानीपत
प्रश्न : भारत का कौन सा राज्य पैसेंजर व्हीकल बनाने में पहले स्थान पर है
उत्तर : हरियाणा
प्रश्न : छोटे बच्चे के रोने पर किस यूनिवर्सिटी ने ब्रेसलेट का अविष्कार किया है
उत्तर : GJU Hisar, इस ब्रेसलेट के माध्यम से बच्चे के रोने का कारण पता लग जायेगा
प्रश्न : कोरोना के संक्रमण को खत्म करने के लिए हिसार रेलवे नव कौन सा डिवाइस तैयार किया है
उत्तर : UVC
प्रश्न : हरियाणा के किस जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी स्टेडियम तैयार किया गया है
उत्तर : कैथल के बावड़ी में
ऑक्सीजन का शुभारंभ: झज्जर के गावँ समसपुर माजरा, शाहपुर मलिक व रेवाड़ी जिले के खेड़ा गावँ में किया गया है
सूरजकुंड मेले का आयोजन: 4 फरवरी से 20 फरवरी तक, इस मेले में ब्रिटेन देश पार्टनर होगा
हरियाणा की इंदिरा गाँधी मीरपुर यूनिवर्सिटी रेवाड़ी में इंडोर, आउटडोर स्टेडियम, पुस्तकालय व सी वी रमन विज्ञान भवन बनाया जाएगा
टोक्यो पैरालम्पिक में हरियाणा के पदक
जैवलिन थो में सोनीपत जिले के सुमित अंतिल को गोल्ड मैडल मिला है
फरीदाबाद के सिंहराज अडाना ने ब्रॉन्ज व सिल्वर मैडल जीता है
डिक्सस थ्रो में बहादुरगढ़ के योगेश कथुनिया ने रजत पदक जीता है
शूटिंग में सोनीपत जिले के मनीष नरवाल में गोल्ड मैडल जीता है
तीरंदाजी में कैथल जिले के हरविन्द ने ब्रॉन्ज मैडल जीता है और ये इस प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मैडल जितने वाले देश के पहले खिलाड़ी है
Haryana Current Affair September 2021 First Weak/…
देखे टोक्यो पैरालम्पिक में भारत के पदक
उम्मीद करते है ये रोचक लेख Haryana Current Affair September 2021 First Weak आपको जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को पढ़ें और जितना हो सके उतना शेयर करें और अपने विचार, प्रतिक्रिया व सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमारे तक पहुंचा सकते है इस लेख से संबंधित व अन्य पोस्ट आप हमसे हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़कर शेयर कर सकते हैं