प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आपको हर महीने Current Affair देखने को मिलेगी लेकिन आज हम लेकर आए है Haryana Current Affair September 2022 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर सितम्बर 2022),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Haryana Current Affair September 2022 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर सितम्बर 2022) है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है
Haryana Current Affair September 2022 Fourth Week
प्रश्न हरियाणा के किस जिले में 10 हजार एकड़ में विश्व का सबसे बड़ा सफारी पार्क बनाया जाएगा
उत्तर गुरुग्राम व नूह में अभी तक
प्रश्न हरियाणा के किस टीले से मुगलिया सल्लनत ली तलवार का अगला हिस्सा व गुप्त काल कक अवशेष मिले है
उत्तर फतेहबाद के गांव बुआन के कर्ण टीले से
प्रश्न किस मुख्यमंत्री ने अंबाला के शहीद हुए सरदार करनैल सिंह की पत्नी को वीरता का सम्मान व शॉल, स्मृति चिह्न और 10 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया है
उत्तर गोवा के मुख्यमंत्री
प्रश्न किस राज्य में बाल विवाह शून्य घोषित किया है
उत्तर हरियाणा
प्रश्न किस जिले में डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सुविधा शुरू करने के लिए केंद्रीय नागरिक व उड्डयन मंत्रालय ने स्वीकृति दी है
उत्तर अम्बाला में
प्रश्न हरियाणा के बालिका शिक्षा अभियान की ब्रांड अम्बेसडर किसे बनाने की घोषणा की है
उत्तर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित निहारिका को
प्रश्न किस जिले के गांव बाबरपुर का नाम अब श्री गुरु नानक पुर किया गया है
उत्तर पानीपत
प्रश्न किस शहर में दो साल बाद पेट्रोल की मोटरसाइकिल बाइक बंद हो जायेगी
उत्तर चंडीगढ़
प्रश्न कौन सी कंपनी महारत्न का दर्जा पाने वाली 12 वी कम्पनी बन गई है
उत्तर REC लिमिटेड Gurugram
प्रश्न हाल ही में किसने हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की है
उत्तर श्री मति ज्योति बैंदा ने
प्रश्न हरियाणा के किस जिले में बनने वाली ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट को सिटी इन सिटी का नाम दिया गया है
उत्तर गुरुग्राम
प्रश्न हरियाणा नके सहयोग से किस देश मे साल 2023 में गीता महोत्सव मनाया जाएगा
उत्तर ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न हरियाणा वीर शहीदी दिवस कब मनाया जाता है
उत्तर 23 सितंबर
प्रश्न हरियाणा के किस गांव में चौधरी देवी लाल ई लाइब्रेरी स्थापित की गई है
उत्तर महेंद्रगढ़ के गांव मिर्जापुर बछोड़
प्रश्न हरियाणा का कौन सा खिलाड़ी आयरलैंड से स्कॉटलैंड तक 36 किलोमीटर तक स्विमिंग करने वाला एशिया का पहला खिलाड़ी बन गया है
उत्तर झज्जर के मंजीत कुमार
प्रश्न हरियाणा के किस गांव को नगरपालिका क्षेत्र से बाहर कर दिया है
उत्तर आदमपुर
प्रश्न हरियाणा के किस IAS अधिकारी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का नया सचिव नियुक्त किया गया है
उत्तर 1997 बैच के राकेश गुप्ता को
प्रश्न हरियाणा की कौन सी महिला डांस इंडिया सुपर मॉम्स की विजेता बनी है
उत्तर हांसी की रहने वाली वर्षा बुमराह ने
प्रश्न राज्यस्तरीय विरासत सांझी उत्सव कहाँ आयोजित किया गया
उत्तर कुरुक्षेत्र के विरासत हेरिटेज विलेज में
प्रश्न हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के नया लोगो किसने लॉन्च किया
उत्तर खेल मंत्री संदीप सिंह
प्रश्न हरियाणा की किस बेटी को उदयपुर में स्व हरिकृष्ण बामनिया स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया है
उत्तर जींद की बेटी कवयित्री राजबाला को
प्रश्न किस व्यक्ति को हॉकी इंडिया में जॉइंट सेकेट्री बनाया गया है
उत्तर सोनीपत की सुनील मलिक
प्रश्न किस महिला को भारतीय महिला शक्ति सम्मान 2022 से नवाजा गया है
उत्तर हिसार की विना कुमारी
प्रश्न हरियाणा के किस संस्थान में पशु DNA बैंक स्थापित किया जायेगा
उत्तर CIRB Hisar में
प्रश्न बर्मिघम में आयोजित 10वी कराटे चैंपियनशिप के किआ किस खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है
उत्तर हिसार के गांव सिवानी बोलान के भूपेन्द्र सिहाग
प्रश्न हरियाणा खादी व ग्रामोउद्योग का चैयरमेन किसे बनाया गया है
उत्तर राजेन्द्र तिलानी को
Haryana Current Affair September 2022 Fourth Week (हरियाणा करंट अफेयर सितम्बर 2022)