प्रिय दोस्तों, जैसा की आपको पता है कि हरियाणा सरकार ने हरियाणा के सभी महिलाओ के लिए लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत कर दी गई है जिसके लिए Haryana Deendayal Lado Lakshmi Yojna के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये है तो आज हम help2youth आपको बताएंगे कि लाडो लक्ष्मी योजना के लिए क्या क्या दस्तावेज व कैसे इसका ऑनलाइन रेजिस्ट्रैशन करना है इसके बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे
Haryana Deendayal Lado Lakshmi Yojna के ऑनलाइन आवेदन
हरियाणा के सामाजिक न्याय और अंत्योदय कल्याण विभाग ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना को धरातल पर उतारने की कार्ययोजना पूरी कर ली है। आज दिनांक 25 सितंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और समाज कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर वीरवार को पंचकूला में लाडो लक्ष्मी योजना एप्प की शुरुआत कर दी है इसके लाइये सलाना 5 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया था जिसमे महिलाओ को हर महीने 2100 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी
Haryana Deendayal Lado Lakshmi Yojna के लिए पात्रता
1. महिला की उम्र 23 वर्ष से 60 वबर्ष के बीच मे होनी चाहिए।
2. 100000/- प्रति वर्ष तक की आय वाले परिवार की महिलाएं।
3. कम से कम 15 वर्ष से हरियाणा निवासी होनी चाहिए।
4. यदि कोई महिला पहले से निम्नलिखित सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभप्राप्त कर रही हैं तो वह महिला इनके साथ दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र है।
(क) तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कैंसर पीड़ित महिला
(ख) दुलर्भ बिमारियों से ग्रसित महिला
(ग) हीमोफीलिया, थैलेसिमिया, सिकल सेल एनीमिया व अन्य कोई योजना जो हरियाणा सरकार द्वारा अधिसूचित की गई हो।
Haryana Deendayal Lado Lakshmi Yojna के लिए जरूरी दस्तावेजः-
- हरियाणा का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र।
- मोबाईल न० जो कि आधार से लिंक हो।
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड व स्थायी पता का विवरण
- अगर महिला अविवाहित है तो माता व पिता सभी सदस्यों के आधार कार्ड व स्थायी पता का विवरण
- अगर महिला विवाहित है तो ससुराल के सभी सदस्यों के आधार कार्ड व स्थायी पता का विवरण
- बिजली बिल का कनैक्शन न० अनिवार्य है
- हरियाणा कौशल वितरण रोजगार निगम (HERN REGISTRATION NO.), अगर कोई निगम में सेवा में है तो
- महिला/परिवार के सभी सदस्यों के नाम पर रजिस्टर वाहनों का विवरण अगर है तो
- महिला के नाम पर रजिस्टर सक्रिय बैंक खाता का विवरण।
Haryana Deendayal Lado Lakshmi Yojna के ऑनलाइन आवेदन देखे
तो आइए आज हम आपको हमारे यूट्यूब चैनल के माध्यम से बताएंगे कि कैसे Haryana Deendayal Lado Lakshmi Yojna के ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे घर बैठे एप्प के माध्यम से आप नीचे दी गई वीडियो पर क्लिक करके देख सकते है