भारत का पहला आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर बनेगा हरियाणा मे
प्रिय दोस्तों, Help2Youth के माध्यम से आज आपको बताने जा रहे है कि भारत का पहला आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर हरियाणा ( India’s first Aadya and Ashta Mahalakshmi temple to be built in Haryana) के अग्रोहा जिले मे बनाया जा रहा है जो महाराजा अग्रसेन की नगरी है बड़े सुन्दर तरीके से इस मंदिर का निर्माण किया जाएगा तो आइए इसके बारे मे हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देते है
India’s first Aadya and Ashta Mahalakshmi temple
भारत का पहला आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर हरियाणा के हिसार जिले मे स्थित अग्रोहा धाम में देश का पहला आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर बनाया जा रहा है इस मंदिर में विराजमान होने वाली सभी मूर्तियों को शुद्ध चांदी की परत से तैयार किया जाएगा और सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले 4 साल से इस मंदिर का निर्माण चल रहा है और इस मंदिर की सबसे अनोखी बात यह है कि यह भारत देश का ऐसा पहला महालक्ष्मी मंदिर होगा, जिसके अंदर आद्य महालक्ष्मी के साथ माता लक्ष्मी के 8 रूपों को दर्शाया जाएगा और इस सभी 8 रूपों को शुद्ध चांदी से तैयार करके सजाया जाएगा ताकि अत्यधिक सुन्दर आकर्षक दिखाई दे सके

आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर की विशेषता
कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी देवी मंदिर 10 एकड़ की भूमि मे स्थापित किया जाएगा जिसकी ऊंचाई 108 फीट होगी और ऐसा अनुमान है इस मंदिर को बनाने मे लगभग 200 करोड़ की लागत आने की संभावना है जिसे अत्यधिक सुंदर बनाया जाएगा और ऐसा माना जा रहा है कि इस मंदिर का निर्माण करने के लिए, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के कारीगर सीवी सोमपुरा और आशीष सोमपुरा को बुलाया गया है ताकि वह मंदिर को भव्य बना सके और खास बात यह है कि इस मंदिर के निर्माण के लिए महाराजा अग्रसेन का मूलमंत्र एक रुपया एक ईट को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा
- इसमें कुल चार मुख्य द्वार बनाए जा रहे हैं।
मंदिर के केंद्र में लगभग 75 फीट का एक बड़ा हॉल बनाया जा रहा है- मंदिर को बनाने मे राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है
- सभी प्रतिमाये चांदी की ही बनाई जाएगी
- इस मंदिर मे आद्य महालक्ष्मी के साथ माता लक्ष्मी के 8 रूपों को विराजमान किया जाएगा
- मंदिर के गर्भगृह में माता आद्य लक्ष्मी की मुख्य प्रतिमा अलग से स्थापित की जाएगी, जोकि 108 किलो चांदी की परत से बनाया जाएगा
- माता के लिए अलग से सिंहासन बनाया जाएगा जिसका वजन भी 108 किलो होगा
- महालक्ष्मी मंदिर का आकार श्रीयंत्र के आकार का होगा
भारत का पहला आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर (India’s first Aadya and Ashta Mahalakshmi temple)
भारत का पहला आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर का निर्माण कार्य लगभग 60 से 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है यह हरियाणा प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि देश का पहला ऐसा मंदिर होगा जिसकी ऊंचाई 108 फीट होगी और सभी प्रतिमाये चांदी की बनाई जाएगी इस मंदिर के बनने से करोड़ों लोगों की श्रद्धा और भक्ति का केन्द्र बनेगा हरियाणा मे इस मंदिर के बनने से धार्मिक, एतिहासिक,पर्यटन स्थल आदि को बढ़ावा मिलेगा
भारत का पहला आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर बनेगा हरियाणा मे ( India’s first Aadya and Ashta Mahalakshmi temple to be built in Haryana)



मंदिर के केंद्र में लगभग 75 फीट का एक बड़ा हॉल बनाया जा रहा है

