भारत का पहला आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर बनेगा हरियाणा मे ( India’s first Aadya and Ashta Mahalakshmi temple to be built in Haryana)

भारत का पहला आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर बनेगा हरियाणा मे ( India's first Aadya and Ashta Mahalakshmi temple to be built in Haryana)
भारत का पहला आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर बनेगा हरियाणा मे ( India's first Aadya and Ashta Mahalakshmi temple to be built in Haryana)
Content Protection by DMCA.com

भारत का पहला आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर बनेगा हरियाणा मे

प्रिय दोस्तों, Help2Youth के माध्यम से आज आपको बताने जा रहे है कि भारत का पहला आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर हरियाणा ( India’s first Aadya and Ashta Mahalakshmi temple to be built in Haryana) के अग्रोहा जिले मे बनाया जा रहा है जो महाराजा अग्रसेन की नगरी है बड़े सुन्दर तरीके से इस मंदिर का निर्माण किया जाएगा तो आइए इसके बारे मे हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देते है 

India’s first Aadya and Ashta Mahalakshmi temple

भारत का पहला आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर हरियाणा के हिसार जिले मे स्थित अग्रोहा धाम में देश का पहला आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर बनाया जा रहा है इस मंदिर में विराजमान होने वाली सभी मूर्तियों को शुद्ध चांदी की परत से तैयार किया जाएगा और सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले 4 साल से इस मंदिर का निर्माण चल रहा है और इस मंदिर की सबसे अनोखी बात यह है कि यह भारत देश का ऐसा पहला महालक्ष्मी मंदिर होगा, जिसके अंदर आद्य महालक्ष्मी के साथ माता लक्ष्मी के 8 रूपों को दर्शाया जाएगा और इस सभी 8 रूपों को शुद्ध चांदी से तैयार करके सजाया जाएगा ताकि अत्यधिक सुन्दर आकर्षक दिखाई दे सके 

Agroha Dham c8ba38759a8e318d21f923a36da0c3b6 e1762321367165

आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर की विशेषता 

 कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी देवी मंदिर 10 एकड़ की भूमि मे स्थापित किया जाएगा जिसकी ऊंचाई 108 फीट होगी और ऐसा अनुमान है इस मंदिर को बनाने मे लगभग 200 करोड़ की लागत आने की संभावना है जिसे अत्यधिक सुंदर बनाया जाएगा और ऐसा माना जा रहा है कि इस मंदिर का निर्माण करने के लिए, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के कारीगर सीवी सोमपुरा और आशीष सोमपुरा को बुलाया गया है ताकि वह मंदिर को भव्य बना सके और खास बात यह है कि इस मंदिर के निर्माण के लिए महाराजा अग्रसेन का मूलमंत्र एक रुपया एक ईट को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा 

 

  •  इसमें कुल चार मुख्य द्वार बनाए जा रहे हैं। 
  • images 17मंदिर के केंद्र में लगभग 75 फीट का एक बड़ा हॉल बनाया जा रहा है
  • मंदिर को बनाने मे राजस्थान के बंसी पहाड़पुर के पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है
  • सभी प्रतिमाये चांदी की ही बनाई जाएगी 
  • इस मंदिर मे आद्य महालक्ष्मी के साथ माता लक्ष्मी के 8 रूपों को विराजमान किया जाएगा
  • मंदिर के गर्भगृह में माता आद्य लक्ष्मी की मुख्य प्रतिमा अलग से स्थापित की जाएगी, जोकि 108 किलो चांदी की परत से बनाया जाएगा 
  • माता के लिए अलग से सिंहासन बनाया जाएगा जिसका वजन भी 108 किलो होगा 
  •  महालक्ष्मी मंदिर का आकार श्रीयंत्र के आकार का होगा

 

भारत का पहला आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर (India’s first Aadya and Ashta Mahalakshmi temple)

 

भारत का पहला आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर का निर्माण कार्य लगभग 60 से 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है यह हरियाणा प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि देश का पहला ऐसा मंदिर होगा जिसकी ऊंचाई 108 फीट होगी और सभी प्रतिमाये चांदी की बनाई जाएगी  इस मंदिर के बनने से करोड़ों लोगों की श्रद्धा और भक्ति का केन्द्र बनेगा हरियाणा मे इस मंदिर के बनने से धार्मिक, एतिहासिक,पर्यटन स्थल आदि को बढ़ावा मिलेगा 

 

भारत का पहला आद्य एवं अष्ट महालक्ष्मी मंदिर बनेगा हरियाणा मे ( India’s first Aadya and Ashta Mahalakshmi temple to be built in Haryana)

5 2 votes
Article Rating
Content Protection by DMCA.com
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments