प्रिय पाठकों, आज हम लेकर आये है भारत का सबसे ऊंचा वायु शोधन टावर (India’s Tallest Air Purification Tower) के बारे में जानकारी, यह देश का सबसे ऊंचा वायु शोधन टावर है जिसका हाल ही म उद्धघाटन किया गया है तो आइए देखते है यह किस शहर में लगाया गया है पढ़ते है इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी
India’s Tallest Air Purification Tower
भारत का सबसे ऊंचा वायु शोधन टावर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में लगाया गया है जिसकी ऊंचाई 24 मीटर है
इसमे फिल्टर की आवश्यकता नही होती क्योंकि इसमें आधुनिक तकनीक वाला हाई स्पीड का पंखा लगा है जो ऑटोमेटिक इसकी गंदगी को साफ कर देगा
इसका उद्घाटन 7 सितम्बर 2021 को अंतर्राष्ट्रीय वायु दिवस के दिन सलाहकार व आई पी एस धर्मपाल ने किया है
यह 1 किलोमीटर तक वायु को शुद्ध करने में सक्षम होगा और आस पास के क्षेत्रों में 10 से 12 डिग्री तापमान गिर जाएगा
भारत का सबसे ऊंचा वायु शोधन टावर बनाने में लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत आयी है और चंडीगड़ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इसकी उम्र 25 से 30 साल तक बताई जा रही है
इसमें लगा उपकरण, उच्च गुणवत्ता का सूचकांक भी दिखायेगा और यह बिजली से चलने वाला यंत्र होगा
चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष देबेंद्र दलाई ने बताया है कि इसका निर्माण पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया गया है जिससे आस पास के क्षेत्रों में 70 से 80 प्रतिशत वायु प्रदूषण घट गया है
इससे पहले दिल्ली में स्थित भारत का सबसे ऊंचा वायु शोधन टावर लगाया गया था जिसकी ऊंचाई 20 मीटर थी
प्रिय दोस्तो, देखे दुनिया का सबसे ऊंचा मोबाइल टावर