India’s Tallest Bird House ( भारत का सबसे ऊंचा पक्षी घर)

India's Tallest Bird House
India's Tallest Bird House, Pali (Mahendergarh)
Content Protection by DMCA.com

प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आज हम लेकर आए है India’s Tallest Bird House( भारत का सबसे ऊंचा पक्षी घर),जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है।

तो आइए देखते है भारत का सबसे ऊंचा पक्षी घर किस स्थान पर बनाया जा रहा है

India’s Tallest Bird House

यह देश का सबसे ऊंचा तथा हरियाणा प्रदेश का पहला सात मंजिला पक्षी घर होगा। इसे बनाने में लगभग 2 महीने का वक्त लगेगा जिस पर लगभग 10 से 15 लाख रुपये की लागत आएगी। 

India's Tallest Bird House
India’s Tallest Bird House, Pali (Mahendergarh)

यह हरियाणा के बाबा जयसरदास धाम गांव पाली महेंद्रगढ़ में बनाया जा रहा है इसमे एक साथ लगभग तीन हज़ार पक्षी रह सकेंगे।

यह हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ देश का भी सबसे ऊंचा पक्षी घर होगा।

इसकी ऊंचाई 71 फ़ीट होगी। इससे पूर्व देश का पहला 66 फुट ऊंचा तथा सात मंजिला पक्षी घर राजस्थान के जिला नागौर के गांव पी में स्थित है। 

इस पक्षी घर को तैयार करने में गुजरात के कारीगरों की सहायता ली जा रही है। 

5 2 votes
Article Rating
Content Protection by DMCA.com
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments