Kho Kho World Cup 2025 Question Answer,Kho Kho Sports 2025, खो खो वर्ल्ड कप 2025

Kho Kho World Cup 2025 Question Answer

प्रिय दोस्तों, आज हम आपको help2youth के माध्यम से Kho Kho World Cup 2025 Question Answer,Kho Kho Sports 2025 से संबंधित जानकारी देंगे, जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, CGL, Railway and Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास Kho Kho World Cup 2025 Question Answer,Kho Kho Sports 2025 है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है

Kho Kho World Cup 2025 Question Answer

  • खो खो वर्ल्ड कप 2025 यह एक अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट है  इसका आयोजन 13 से 19 जनवरी के बीच मे हुआ है 
  • यह इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम दिल्ली मे आयोजित हुआ है यह अंतर्राष्ट्रीय खो खो महासंघ व भारतीय खो खो महासंघ द्वारा आयोजित किया गया है 
  • इसमे 23 देश शामिल हुए थे जिसमे कुल 20 पुरुष महिला टीम व 19 महिला टीमे शामिल थी 
  • तेजस व तयार इसके शुभंकर है तेजस चमक व ऊर्जा प्रतीक है जिसे नीले रंग मे दर्शाया गया है ओर तारा मार्गदर्शन का प्रतीक है जिसे नारंगी रंग मे दर्शाया गया है 
  • द वर्ल्ड गोज़ खो (The World Goes Kho) टैग लाइन है 
  • इसमे कुल 12 खिलाड़ी होते है जिसमे एक टीम से 9 खिलाड़ी खेलते है  
  • पहली खो खो नियम पुस्तक 1924 मे बदोड़ा मे प्रकाशित की गई थी 
  • एशियाई खो खो संघ  को पहली बार 1987 मे एशियाई महासंघ खेलों के समय अस्तित्व मे आया और 1996 मे इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है 

और अधिक जानकारी व प्राशन उत्तर देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल help2youth पर जाकर देख सकते है 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments