कतर में लुलु ग्रुप सुपरमार्केट्स (Lulu Group supermarkets in Qatar) में भारत का UPI भुगतान सिस्टम लॉन्च
भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कतर मे लुलु ग्रुप सुपरमार्केट्स में UPI भुगतान प्रणाली का शुभारंभ किया। इस पहल से कतर में भारतीय पर्यटक और निवासी अब सीधे QR कोड स्कैन कर UPI से भुगतान कर सकेंगे।
मुख्य विवरण :
• साझेदारी: कतर नेशनल बैंक (QNB) और NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL)
• भुगतान सुविधा: सभी लुलु स्टोर्स पर UPI-आधारित लेनदेन संभव
• उद्देश्य: भारत-कतर के बीच डिजिटल भुगतान और आर्थिक सहयोग को सुदृढ़ करना
महत्व :
• सुविधा : अब नकद या विदेशी कार्ड की आवश्यकता नहीं
• डिजिटल इंडिया का विस्तार : UPI के वैश्विक अपनाने की दिशा में नया कदम
• व्यापारिक प्रगति : कतर के खुदरा क्षेत्र में तकनीकी एकीकरण को बल
• विश्वास और सहयोग : दोनों देशों की साझेदारी और नवाचार संबंधों को नई ऊँचाई
कतर में लुलु ग्रुप सुपरमार्केट्स (Lulu Group supermarkets in Qatar) में भारत का UPI भुगतान सिस्टम लॉन्च
नोट: ऐसी और अधिक नई जानकारी लेने के लिए Click More





