HSSC आधारित विज्ञान के प्रमुख उपकरण व कार्य (Major Instruments and Functions of Science)

HSSC आधारित विज्ञान के प्रमुख उपकरण व कार्य (Major Instruments and Functions of Science)
विज्ञान के प्रमुख उपकरण व कार्य

प्रिय दोस्तो, आज हम आपके लिए लेकर आये HSSC आधारित विज्ञान के प्रमुख उपकरण व कार्य( Major Instruments and Functions of Science) केे बारे में विस्तार पूर्वक जानकरी, इस मे से कोई एक उपकरण व उसके कार्य एग्जाम में पूछा जाता है तो आइये देखते है कौन कौन से विज्ञान ले उपकरण व उसके कार्य है

विज्ञान के प्रमुख उपकरण व कार्य

आज के युग मे विज्ञान का महत्व हमारे जीवन में बहुत उपयोगी है आज विज्ञान के बिना कोई कल्पना नही की जा सकती, समय समय पर विज्ञान में काफी परिवर्तन किए है जिससे आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक स्थिति को भी प्रभावित किया है

विज्ञान  के किस भी कार्य को करने के लिए उपकरण की जरूरत पड़ती है ताकि हम अपना कार्य आसानी से ओर जल्दी से समाप्त कर सके बिना उपकरण हम अपना कार्य आसानी से नही कर सकते है

Major Instruments and Functions of Science

तो आइए पढ़ते है विज्ञान के प्रमुख उपकरण व कार्य( Major Instruments and Functions of Science) के बारे विस्तृत जानकारी, प्रिय पाठकों हम आपको महत्वपूर्ण उपकरण ही आपको उपलब्ध करवाएंगे जो आपके एग्जाम में पूछ सके

 

 उपकरण का नामउसके कार्य
क्रेस्कोग्राफपौधों की वृद्धि का मापक
कम्प्यूटेटरविद्युत्धारा की दिशा बदलने का यंत्र
क्रोनोमीटरजहाज व जलयानों पर समय दिखाने का यंत्र
स्टेथोस्कोपह्रदय व् फेफड़े की गति को सुनना
स्पेक्ट्रोमीटरप्रकाश का अपवर्तनांक का मापक
रेनगेजवर्षा का मापक
एक्टियोमीटरसूर्य किरणों की तीव्रता मापने का यंत्र
एपिडोस्कोपसिनेमा में पर्दे पर चित्रों को दिखाना
एक्युमुलेटरविद्युत् उर्जा संग्राहक
एयरोमीटरगैसों का भार व घनत्व मापक
ओडोमीटरकार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।
एक्सियरोमीटरवायुयान का वेगमापक
अनेमोमीटरहवा की शक्ति व गति का मापक
अमीटरविद्युत् धारा का माप
सिसमोग्राफभूकंप मापी यंत्र
ओसिलोग्राफविद्युत् अथवा यांत्रिक कम्पन सूचित करने हेतु
अल्टीमीटरउंचाई का मापक
ऑडियोफोनश्रवणशक्ति सुनने का यंत्र
डिक्टाफोनबातचीत रिकार्ड करके पुनः सुनाने वाला यंत्र
ग्रेवीमीटरजल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना
ग्रामोफोनरिकार्ड की गई ध्वनि को सुनाने वाला यंत्र
गल्वनोमीटरअति अल्प विद्युत् धारा का मापन
बैरोमीटरवायु मंडलीय दाब को मापने वाला यंत्र
मैनोमीटरगैसों के दाब का मापन
वोल्टामीटरविभवान्तर मापना
मेगाफोनध्वनि को दूर के स्थानों पर ले जाना
माइक्रोमीटरबिल्कुल पास की दूरी मापन का यंत्र
बैरोग्राफवायुमंडलीय दाब का मापन
बाइनाक्युलरदूर की वस्तुओं को देखने का मापक
लैक्टोमीटरदूध की शुद्धता का माप
कायमोग्राफरक्तदाब, धडकन का अध्ययन
कार्ब्युरेटरइंजन में पेट्रोल मे वायु का निश्चित भाग मिलाना
फोटोमीटरप्रकाश दीप्ति का मापन
फैदोमीटरसमुद्र की गहराई का माप
सेक्सटेंटआकाश पिंड की कोणीय दूरी ज्ञात करना
स्फिग्नोमैनोमीटर रक्तदाब का मापक
कैलिपर्सनजदीक की दूरी का यंत्र
कार्डियोग्रामहृदय गति केई जांच करने वाला
रिक्टर स्केलभूकंप की तीव्रता का माप
कैलोरीमीटरऊष्मा का मापक
टैक्सीमीटरटेक्सी मे बिल दिखाने का यंत्र
टेलीप्रिंटरटेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को छापने का यंत्र
हिप्सोमीटरसमुद्र तल से उंचाई मापने का यंत्र
हाइग्रोमीटरवायु मण्डल की आर्द्रता का माप
हाइड्रोफोनजल के अंदर ध्वनि को अंकित करना
हाइड्रोमीटरद्रवों की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
ट्रांसफॉर्मरप्रत्यावर्ती धारा की वोल्टेज में परिवर्तन करना
टेलीस्कोपदूर की वस्तुओ को देखने का यंत्र
टैकोमीटरवायुयान की गति का मापक
पेरिस्कोपजल के अंदर वस्तुए देखने का यंत्र
पाइरोमीटर अत्यधिक उच्चतापमान  मापना
थर्मामीटरतापमान मापने का यंत्र
रेडिएटरवाहनों के इंजन को ठंडा करने का यंत्र
रिफ़्रैक्टोमीटरमाध्यमों के अपवर्तनांक ज्ञात करना।
रेडियोमीटरविकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन
राडारवायुयान की स्थिति मापना
डायलिसिसगुर्दे खराब होने की अवस्था मे रक्त शोधन यंत्र
थर्मोस्टेटतापमान को स्थाई बनए रखने के लिए
जाइरोस्कोपघूमती वस्तु का अध्ययन करना
Major Instruments and Functions of Science
देखिये सौरमंडल से सम्बंधित HSSC प्रश्न उत्तर
सौरमंडल से सम्बंधित HSSC Exam Question
सौरमंडल से सम्बंधित HSSC Question

 

उम्मीद करते है ये रोचक लेख (Major Instruments and Functions of Science) आपको जरुर पसंद आया होगा, इस लेख को पढ़ें और जितना हो सके उतना शेयर करें और अपने विचार, प्रतिक्रिया व  सुझाव आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमारे तक पहुंचा सकते है इस लेख से संबंधित व अन्य पोस्ट आप हमसे हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़कर शेयर कर सकते हैं

 

5 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments