Miss Universe 2021 ( मिस यूनिवर्स 2021)

Miss Universe 2021
Miss Universe 2021

प्रिय पाठकों, आज हम आपको बताने जा रहे है कि Miss Universe 2021 (मिस यूनिवर्स 2021) के विजेता के बारे में विस्तृत जानकारी, ताकि आपके आने वाले एग्जाम में प्रश्न आये तो आप आसानी से आप उसका जवाब दे सकते है, देखते है किस देश ने यह टाइटल अपने नाम किया है

Miss Universe 2021

मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब भारत देश ने अपने नाम कर लिया है 21 साल बाद भारत की हरनाज कौर संधू ने यह खिताब अपने नाम किया है

5c7b98bfd9919e799ff54a3f8430a626 original modified
मिस यूनिवर्स 2021

70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन इजराइल के इलियट में किया गया इस प्रतियोगिता में चंडीगढ़ की हरनाज कौर 75 देशों की सुंदरियों में से पहला मुकाम हासिल करके मिस यूनिवर्स 2021 बन गई हैं

इससे पहले 2017 में चंडीगढ़ का खिताब अपने नाम कर चुकी है और साल 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने

images 29 13 modified
हरनाज कौर

नाम कर चुकी है सेेल 2019 में मिस इंडिया मेंं मिस इंडिया में हिस्सा लिया और टॉप 12 में जगह बनाने में कामयाब रही

एक सिख परिवार में हुआ और हरनाज़ पेशे से मॉडल हैं और वह पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की पढ़ाई कर रही हैं इनके साथ सर्च उसकी योगसन में भी काफी रुचि है और वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी धाक जमा चुकी है उनकी आगे साल साल आने वाली मूवी यारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टांगे रिलीज होगी

हरनाज को पिछले साल की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया वही पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने तीसरे स्थान पर रहीं

हरनाज संधू से पहले साल 1994 में अभिनेता सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है 

हरनाज कौर संधु जितने वाली तीसरी भारतीय महिला है 

देखे मिस यूनिवर्स 2020

Miss Universe 2020
Miss Universe 2020

प्रिय दोस्तो, हम उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप सन्तुष्ट होंगे, इससे सम्बंधित कोई प्रतिक्रिया या सुझाव देना चाहता है तो वो कॉमेंट के माध्यम से दे सकता है

5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments