मिस यूनिवर्स 2023 शेन्निस पलासियोस (Miss Universe 2023 Sheynnis Palacios)

Miss Universe 2023-Sheynnis Palacios

प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आज हम आपके लिए लाए है मिस यूनिवर्स 2023 (Miss Universe 2023 Sheynnis Palacios) जिससे आप आने वाले HSSC, SSC, Bank Jobs आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है और यदि आपके पास मिस यूनिवर्स 2023 (Miss Universe 2023 Sheynnis Palacios) से सम्बंधित कोई जानकारी है तो कॉमेंट बॉक्स मे हमारे साथ सांझा कर सकते है 

MISS UNIVERSE 2023 Sheynnis Palacios

 

72वे मिस यूनिवर्स  प्रतियोगिता 18 नवंबर 2023 को सैन साल्वाडोर, अल साल्वाडोर में जोस एडोल्फो पिनेडा एरिना में आयोजित की गई, इस प्रतियोगिता में 84 देशों के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया और एक-दूसरे को कमाल की टक्कर दी, जिसमे निकारागुआ की शेन्निस पलासियोसने मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया Miss Universe 2023-Sheynnis Palacios

यह निकारागुआ देश की रहने वाली है और यह खिताब अपने देश के लिए जीतने वाली वह पहली महिला बनी है। 

कार्यक्रम के अंत में आर बनी गैब्रियल (R’Bonney Gabriel) जो की अमेरिका देश  से 2022 में मिस यूनिवर्स बनी थी ने उसने शेन्निस पलासियो को मिस यूनवर्स 2023 की विजेता को ताज पहनाया इस समारोह में अमेरिकी गायक-गीतकार जॉन लीजेंड ने अपने लोकप्रिय गीत ‘‘ऑल ऑफ मी’’ का प्रदर्शन किया।

Miss Universe 2023 Top- 3

मिस यूनिवर्से 2023 शेन्निस पलासियोस के साथ टॉप 3 में ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड की सुंदरियों ने जगह बनाई थी जिसमे  मिस थाईलैंड एन्टोनिया पोर्सिल्ड पहली रनर-अप रहीं और मिस ऑस्ट्रेलिया मोरया विल्सन दूसरी रनर-अप रही

स्वेता शारदा
स्वेता शारदा

जबकि भारत के चंडीगढ़ की  23 वर्षीय स्वेता शारदा  ने इस प्रतियोगिता मे भाग लिया और टॉप 20फाइनलिस्ट में अपनी जगह बना ली लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी, इंस्टाग्राम हैंडल ‘मिस दिवा’ ने सौंदर्य प्रतियोगिता में श्वेता शारदा के प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी।

शेन्निस पलासियोस के बारे में

शेन्निस अलोंद्रा पलासियोस कॉर्नेजो (Sheynnis Alondra Palacios Cornejo) का जन्म 30 मई 2000 को निकारागुआ के दिरियांबा नामक स्थान पर हुआ ,पलासियोस  की शिक्षा मानागुआ के ला सैले मानागुआ पेडागोगिकल इंस्टीट्यूट में हुई , जहां उन्होंने मिस लासालिस्टा सौंदर्य प्रतियोगिता जीती, जिससे प्रतियोगिता में उनकी रुचि शुरू हुई। 

 

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments