प्रिय पाठकों, Help2Youth के माध्यम से आज आपको मिस वर्ल्ड 2024 विनर क्रिस्टीना पिजकोवा (Miss World 2024 Winner Krystyna Pyszková) के बारे मे बताने जा रहे है जिसका आयोजन 9 मार्च 2024 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर मे किया गया जबकि भारत को 28 साल बाद यह आयोजन करने का अवसर मिला तो आइए पढ़ते है 71 वि मिस वर्ल्ड के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी।
मिस वर्ल्ड 2024 विनर क्रिस्टीना पिजकोवा (Miss World 2024 Winner Krystyna Pyszková)
यह आयोजन भारत के मुबाई शहर मे 9 मार्च को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर मे किया गया जिसका होस्ट करण जौहर और पूर्व मिस वर्ल्ड मेगन यंग ने किया इस समारोह मे देश के जाने माने फिल्मी हस्तिया मौजूद रही और कई सारे बॉलीवुड स्टार्स ने परफॉर्म भी किया। इस बार प्रतियोगिता में 115 अलग-अलग देशों के
प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.और 12 लोगों का जज पैनल बिठाया गया। जिसमे मिस वर्ल्ड का खिताब चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा ने अपने नाम किया। पिछले साल की विजेता मिस वर्ल्ड 2022 पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने क्रिस्टीना को अपने उत्तराधिकारी के रूप में ताज पहनाया
इस प्रतियोगिता मे लेबानन की यासमीना जायतुन इस कॉन्टेस्ट में फर्स्ट रनर अप रहीं। जबकि तो वहीं इंडिया की बात करे तो इस प्रतियोगिता मे भारत को रिप्रेंजट करने वाली सिनी शेट्टी टॉप 8 की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं। सिनी शेट्टी भारतीय मॉडल हैं जो मिस फेमिना
2022 रह चुकी हैं। सिर्फ 21 साल की उम्र में सिनी ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था
भारत अब तक 6 बार मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुका है जिसमे से रीता फारिया, ऐश्वर्या राय बच्चन, डायना हेडन, युक्ता मुखी, प्रियंका चोपड़ा और मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड का क्राउन अपने सिर सजा चुकी हैं
कौन है क्रिस्टीना:-
इनका जन्म 19 जनवरी 1999 को चेक रिपब्लिक में हुआ। उन्होंने देश की राजधानी प्राग में स्थित चार्ल्स यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की हुई है, इसके अलावा वे मैनेजमेंट का कोर्स भी कर रही हैं, क्रिस्टीना पिजकोवा मानव कल्याण के लिए फाउंडेशन चलाते हैं. इस फाउंडेंशन की मदद से वे वे जरूरतमंदों के लिए एजुकेशनल से संबंधित व मोटिवेनशनल प्रोग्राम्स चलाती हैं और साथ ही मानसिक रोगियों की भी मदद करती हैं और हर समय जरूरतमंद लोगों के लिए अपनी सेवाये देने के लियें तत्पर रहती है,
विनर प्राइज़ :
मिस वर्ल्ड जीतने वाले को हीरे और कीमती पत्थरों से जड़ा कीमती क्राउन दिया जाता है और 10 करोड़ रुपए की राशि इनाम के रूप मे दी जाती है । मिस वर्ल्ड को होटल में रहना- खाना और एक साल के लिए फ्री वर्ल्ड टूर जैसी सुविधाएं भी दी जाती है और किसी भी ब्रांड का मेकअप, हेयर प्रोडक्ट्स, कपड़े, जूलरी के साथ-साथ मिस इंडिया को मेकअप आर्टिस्ट भी दिए जाते हैं और वे मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन की ब्रांड एंबेसडर भी बनाया जाता है।
मिस वर्ल्ड 2024 विनर क्रिस्टीना पिजकोवा (Miss World 2024 Winner Krystyna Pyszková)