Most Important Computer Question for HSSC Exam

Most Important Computer Question for HSSC Exam
Computer Question for HSSC Exam

प्रिय पाठकों, आज हम लेकर आये है Most Important Computer Question for HSSC Exam से सम्बंधित जानकारी, इस टॉपिक में हम आपको सिर्फ कंप्यूटर के इतिहास व कंप्यूटर से सम्बंधित प्रश्न उत्तर उपलब्ध करवाए जायंगे, अगर फिर भी किसी प्रकार की कोई जानकारी Most Important Computer Question for HSSC Exam से सम्बंधित रह जाती है तो कृपया करके कमेंट बॉक्स के सांझा करे

Most Important Computer Question for HSSC Exam

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसमे हम कीबोर्ड के माध्यम से डाटा इनपुट करवाते है और कंप्यूटर उस इन्फॉर्मेशन को स्टोर करके व प्रोसेस करके हमे डेस्कटॉप के माध्यम से रिजल्ट दिखाता है कंप्यूटर शब्द लैटिन भाषा कंप्यूट से लिया गया है जिसका अर्थ होता है गणना करना, कंप्यूटर को अभिकलित्र, संगणक, अभिकलक, परिकलक आदि के नाम से भी जाना जाता है तो आइये पढ़ते है Most Important Computer Question for HSSC Exam के बारे के विस्तारपूर्वक जानकारी

कंप्युटर की पीढ़िया

पहली पीढ़ी (1939-1955) वैक्यूम ट्यूब

इस पीढ़ी के कम्प्यूटर में डायोड वाल्व वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया गया था। इस डायोड वाल्व नामक वैक्यूम ट्यूब का आविष्कार सर एम्ब्रोज फ्लेमिंग ने सन् 1904 में किया था

प्रथम पीढ़ी के मुख्य कम्प्यूटर्स: Eniac, edsac, IBM-650, IBM0702, IBM-704 आदि हैं।

दूसरी पीढ़ी (19561965) ट्रांजिस्टर

दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर में वैक्यूम ट्यूब के स्थान पर ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया गया

दूसरी पीढ़ी के मुख्य कंप्यूटर: स्पेरी यूनीवैक-3, हनीवैल 400, 800, CDC 1604, CDC 3600, लियो का Mark-3

तीसरी पीढ़ी (19661975) एकीकृत सर्किट

तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर में ट्रांजिस्टर के स्थान पर Integrated Circuits का प्रयोग होने लगा था।

तीसरी पीढ़ी के मुख्य कम्प्यूटर्स: IBM का System-360m DEC (Digital Equipment Corporation) का Programable Data Processor-1 (PDP1), PDP5, PDP5, PDP8, ICL 1900, और UNIVAC 1108 और 9000 थे।

चौथी पीढ़ी (1976अब तक) माइक्रोप्रोसेसर

चौथी पीढ़ी मे कंप्युटर मे Large Scale Integration (LSI)व Very Large Scale Integration (VLSI) चिप के निर्माण सम्भव हो पाया था

चौथी पीढ़ी में मुख्य कम्प्यूटर: IBM 4311, Star 1100, Dec 10, Zx Spectrum, PDP 11, Macintosh, CRAY 1 Super Computer, CRAY X Super Computer

पाँचवी पीढ़ी (वर्तमान) कृत्रिम बुद्धि

पाँचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर्स के  Very Large Scale Integration (VLSI) चिप के स्थान पर Extra Large Scale Integration (ULSI)  माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग किया गया

पाँचवी पीढ़ी में मुख्य कम्प्यूटर: लैपटॉप, डेस्कटॉप, नोटबुक, Palmtop, मोबाइल पैड, परम सुपर कंप्यूटर

कंप्युटर का इतिहास

Abacus: ली काई चेन ने चीन मे किया गया

Napier’s Bones:  जॉन नेपियर ने 1614 मे स्कॉटलैंड मे किया

Slide Rule: विलियम औटरेड ने  1620 मे जर्मनी मे किया

Pascaline: ब्लेज पास्कल ने 1642 मे फ्रांस मे किया

Leibniz Calculator: गोटफरेड वाऊँ लेबनीज़ ने  1671 मे जर्मनी मे किया

Jacquard loom: जोसेफ मेरी ने 1801 मे फ्रांस मे किया

Arithmometer: 1820

Difference Engine: चार्ल्स बेबेज ने 1822 मे किया गया

Analytical Engine: चार्ल्स बेबेज ने 1834 मे किया गया

Scheutizian Calculation Engine: 1843

Tabulating machine: हरमन हॉर्लिथ ने 1880 मे किया गया

Most Important Computer Question for HSSC Exam

Harvard mark 1: हावर्ड आइकन ने 1930 मे किया गया

Z1: 1936-1938

Atanasoff-Berry Computer ABC: 1939 -1942

ENIAC(Electronic Numerical Integrated Calculator): जे पी एकर्ट व जॉन मोचली ने 1946 मे किया गया

EDSAC(Electronic Delay Storage Automatic Calculator): मोरिस विलकस ने 1950 मे किया गया

EDVAC(Electronic Discreate variable Automatic Calculator): जॉन नयुमन ने 1950 मे किया गया

UNIVAC(Universal Automatic Computer): जे प्रेसपेर एकर्ट व जॉन मोचली ने 1951 मे किया गया

कंप्यूटर के प्रकार

साइज के आधार पर

माइक्रो: इन कंप्युटर का प्रोफेसर छोटा होता है और इनका साइज भी छोटा होता है यह किसी ब्रीफकेस में रखा जा सकता है इस कंप्यूटर पर एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता है

मिनी: इन कंप्युटर की स्पीड थोड़ी ज्यादा होती है और इन कंप्यूटर में एक ही CPU रखे जा सकते है जैसे, बैंक में

मेनफ्रेम: इन कंप्युटर की स्पीड अधिक होती है ये अधिक क्षमता वाले कंप्यूटर होते है

circle cropped 15
Mainframe Computer

इनल आकर भी बड़ा होता है जिसे रेलवे, बड़ी कंपनियों, बैंकों में प्रयोग किया जाता है

सुपर: ये तेज गति व अधिक क्षमता वाले कंप्यूटर होते है ये साइज में बहुत बड़े होते है एक से अधिक व्यक्ति इस पर कार्य कर सकते है

डेस्कटॉप: ये कंप्यूटर एक टेबल व सेट पर रखा जाता है इनकी कीमत कम होती है इन्हें दूसरी जगह नहीं ले जाया जा सकता

वर्कस्टेशन: वर्कस्टेशन आकार में माइक्रो कंप्यूटर के साइज के ही होते हैं परंतु वर्कस्टेशन अधिक शक्तिशाली होते हैं तथा यह विशेष रूप से जटिल कार्यों के लिए प्रयोग में लाए जाते है

देखते रहिये Most Important Computer Question for HSSC Exam

कार्यप्रणाली के आधार पर

एनालॉग: भौतिक मात्राओ जैसे टेम्परेचर, दाब, इकाई, हाइट, लेंथ आदि मापने वाले कंप्यूटर

डिजिटल: गणना करने वाले कंप्युटर

हाइब्रिड: ये दोनों प्रकार के कंप्यूटर होते है जिसमे एनालॉग व डिजिटल के गुण होते है

उद्देश्य के आधार पर

स्पेशल पर्पस: विशेष कार्य वाले कंप्यूटर जैसे, अंतरिक्ष, मौसम, उपग्रह, विज्ञान आदि स्थानों पर प्रयोग किया जाता है

जनरल पर्पस: सामान्य उद्देश्य के लिए तैयार किये जाने वाले कंप्यूटर

Full form of Computer

C:  Common आम तौर पर

O: Operating संचालित

M: Machine मशीन

P: Particular or Programing विशेष रूप से या प्रोग्राम बनाना

U: User प्रयुक्त

T: Technical तकनीकी

E: Educational शैक्षणिक

R: Resources अनुसंधान

देखे कंप्यूटर सम्बन्धित फुल फॉर्म

Parts of Computer

प्रोसेसर: Micro Processor.

मदर बोर्ड: Mother Board

circle cropped 17
Hard Disc

मेमोरी: Memory

हार्ड डिस्क: Hard Disk Drive

मॉडेम: Modem

साउंड कार्ड: Sound Card

स्पीकर: Speaker

मॉनिटर: Monitor

फ्लॉपी डिस्क: Floppy Disc

की-बोर्ड माउस: Keyboard/Mouse

Printer: प्रिंटर

देखते रहिये Most Important Computer Question for HSSC Exam
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments