प्रश्न: 18 वे वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे नीरज चोपड़ा ने कौन सा मैडल जीता है
उत्तर: सिल्वर
व्याख्या:-
नीरज चोपड़ा
यह प्रतियोगिता अमेरिका के ऑरगेन मे आयोजित हुई जहां पर गोल्डन बॉय्ज़ के नाम से महशूर नीरज चोपड़ा ने जैवलीन थ्रो मुकाबले में 88.13 मीटर दूर फेंका भाला फैंककर सिल्वर मैडल अपने नाम कर लिया है ऐसा करने वाले पहले पहले भारतीय पुरुष बन गए है, 19 साल बाद किसी भारतीय ने यह कारनामा कर दिखाया है फाइनल इवेंट्स का परिणाम कुछ ऐसा रहा
- डिफेंडिंग चैंपियन एंडरसन पीटर्स, गोल्ड मैडल : (90.46 मीटर)
- नीरज चोपड़ा ने सिल्वर, सिल्वर: (88.13 मीटर)
- जैकब वैडले, ब्रोंज मेडल: (88.09 मीटर)