Ques. : पैरा ओलिंपिक 2024 मे हरियाणा ने कुल कितने मेडल जीते है
Ans. 8
Notes:-
हरियाणा पैरा ओलिंपिक 2024 विजेताओ की सूची
- एथेलेटिक सुमित आंतिल सोनीपत के खेवडा जिले के रहने वाले जिसने जैवलीन थ्रो मे गोल्ड मेडल जीता है
- धर्मवीर नैन सोनीपत के रहने वाले जिसने क्लब थ्रो मे गोल्ड मेडल जीता है
- बहादुरगढ़ के रहने वाले योगेश कथुनिया डिस्कस थ्रो मे फ-56 केटेगरी मे सिल्वर मेडल जीता है
- फरीदाबाद के रहने वाले प्रणव सुरमा कुलब थ्रो मे थ्रो मे फ-51 केटेगरी रजत पदक जीता है
- फरीदाबाद के मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग मे रजत पदक जीता
- चरखी दादरी के रहने वाले निटेश कुमार ने बेडमिंटन मे गोल्ड मेडल जीता है
- कैथल जिले के हरवीन्द्र सिंह तीरंदाजी मे गोल्ड मेडल जीता है और पैरा ओलिंपिक मे सबसे पहला गोल्ड मेडल भी जीता
- पानीपत के रहने वाले नवदीप सिंह ने पेरिस 2024 पैरालंपिक में पुरुषों की भाला फेंक F41 स्पर्धा में रजत पदक जीता।