प्रश्न: वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का नाम हाल ही में रखा गया है यह रेलवे स्टेशन किस शहर में स्तिथ है
उत्तर: झांसी
व्याख्या:-
वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
केंद्र सरकार द्वारा झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मंजूरी दे दी गई और पश्चात उत्तर प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है और इस रेलवे स्टेशन का कोड भी बदल दिया है।
अभी तक झांसी स्टेशन के लिए स्टेशन कोड ‘जेएचएस’ लिखा जाता था, जिसका पूर्ण रूप झांसी होता है। अब जब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम पर हो गया है तो इसका कोड वीजीएलबी कर दिया गया है
और अधिक नई जानकारी के लिए Click Here